Noida Forecast: भीषण गर्मी के बीच पलटा नोएडा का मौसम, अब कभी भी हो सकती है बारिश

IMD ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि नोएडा में आज यानी एक जून को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, नोएडा में आज तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

यूपी तक

• 03:42 PM • 01 Jun 2024

follow google news

Noida Weather News: भीषण गर्मी का सितम झेल रहे गौतमबुद्ध नगर के नोएडा वासियों के लिए एक सुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि एक जून की सुबह है यहां पर चिलचिलाते धूप का कहर था. महार दोपहर बाद मौसम अचानक पलटा और अब बारिश की पूरी संभावना बन गई है. दूसरी तरफ भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी आज नोएडा में बारिश होने का अनुमान लगाया है.

यह भी पढ़ें...

1 जून को लेकर नोएडा में IMD ने की क्या भविष्यवाणी?

आपको बता दें कि IMD ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि नोएडा में आज यानी एक जून को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, नोएडा में आज तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

 

7 जून तक ऐसा रहेगा नोएडा में मौसम

यूपी में कब आएगा मॉनसून?

 भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने मॉनसून की जानकारी देते हुए बताया था, "मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है और अनुमान के अनुसार वह 30 मई को वहां पर दस्तक देगा. इसके बाद ही हम प्रदेश में मॉनिटर कर पाते हैं कि मॉनसून की क्या स्थिति बन रही है और कब तक दस्तक दे सकता है. मगर 20 जून तक मॉनसून प्रदेश में संभवत दस्तक दे सकता है."

    follow whatsapp