बरेली: निखत से नायरा बन की युवक से शादी, अब माय़के वालों ने दूसरी जगह कराया निकाह

यूपी के बरेली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का निकाह कराने का आरोप लगाया है. बता दें कि निखत धर्म परिवर्तन कर नायरा बन…

uptak

यह भी पढ़ें...

यूपी के बरेली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का निकाह कराने का आरोप लगाया है.

बता दें कि निखत धर्म परिवर्तन कर नायरा बन गईं और आर्यसमाज मंदिर में प्रदीप से शादी की थी.

प्रदीप ने आरोप लगाया है कि निखत को मायके वालों ने जबरन उसका निकाह करा दिया है.

प्रदीप ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है और अपनी शादी का सबूत भी देने की बात कही.

प्रदीप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पुलिस से निखत की शादी रोकने की अपील कर रहा है.

हांलाकि पुलिस ने ऐसी की किसी भी बात से इनकार किया है.

पुलिस के मुताबिक निखत ने बताया कि वह ये निकाह अपने मर्जी से कर रही है.

यहां पढ़ें ऐसी खबर

    follow whatsapp