Meerut Case: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला जबरदस्त चर्चाओं में बने हुए हैं. इन दोनों ने मिलकर जुर्म की ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल इस बार फ्रीज, बैग या बक्से ने लाश नहीं उगली है. बल्कि एक ड्रम ने लाश उगली है, जो मुक्सान और उसके प्रेमी साहिल की ही करतूत है.
ADVERTISEMENT
जिस तरह से मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मारा, उसका सीना चीरा और शव के 3 टुकड़े करके उसे ड्रम में भरा और सीमेंट लगा दिया, वह बेहद ही चौंकाने वाला है. अब मुस्कान रस्तोगी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. UP TAK ने मुस्कान रस्तोगी के पड़ोसियों से बात की. इस दौरान उन्होंने ऐसी कई बातें बताई, जिसे जान आप भी चौंक जाएंगे.
मुस्कान के पड़ोसी ये बोले
दरअसल मुस्कान के पति सौरभ राजपूत ने किराए का मकान लिया था, जिसमें मुस्कान और उसकी मासूम बेटी रहते थे. सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में तैनात था और उसका कभी-कभी ही यहां आना होता था. इसी किराए के घर में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है.
मुस्कान के पड़ोसी विकास का कहना है कि मुस्कान के यहां हर दिन रात करीब 9 बजे के बाद एक युवक आता था. वह सीधा उसके कमरे में जाता था. मुस्कान पड़ोसियों से कभी बात-चीत नहीं करती थी. मुस्कान रस्तोगी की पड़ोसी कोमल ने बताया कि मुस्कान केवल सामान लेने के लिए ही घर से बाहर आती थी. अगर उसकी बेटी कभी बाहर खेलने की जिद भी करती और बाहर आ जाती, तो मुस्कान जबरन उसे अंदर ले जाती.
बता दें कि मुस्कान की पड़ोसी कोमल ने भी बताया है कि एक चोटी वाला लड़का रात के समय अक्सर मुस्कान के घर आता था. मुस्कान की एक और पड़ोसी राधा गोयल का कहना है कि उन्होंने पिछले 2 सालों में मुस्कान को 4 से 5 बार ही घर से बाहर आते हुए देखा है. यहां तक की वह किसी त्योहारों पर भी बाहर नहीं आती थी और उसके घर में कोई रिश्तेदार भी नहीं आता था.
साहिल की नानी ये बोली
इस पूरे मामले में साहिल शुक्ला की नानी का भी बयान सामने आया है. आरोपी प्रेमी साहिल की नानी का कहना है कि उनकी बेटी यानी साहिल की मां 18 साल पहले मर चुकी है. उनके दामाद नोएडा में काम करते हैं. क्या काम करते हैं, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. साहिल की नानी का कहना है कि साहिल नशा करता था, शराब पीता था. उसने कभी भी किसी लड़की से उन्हें नहीं मिलवाया.
ADVERTISEMENT
