UP News: लखनऊ से 8 घंटे 13 min की दूरी और 400 किलोमीटर दूर स्थित उत्तराखंड के नैनीताल में हर समय-हर मौसम में पर्यटकों की भारी संख्या रहती है. मगर कुछ दिन पहले यहां एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे पूरा नैनीताल भड़क गया और सड़कों पर आ गया. शांत शहर नैनीताल में उबाल लाने वाले इस कांड ने उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक को चौंका दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल यहां ठेकेदार उस्मान के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगा. नाबालिग ने बताया कि उसने उसके साथ गंदा काम किया. आरोप था कि उस्मान मासूम नाबालिग को अपनी कार में ले गया औऱ वहां चाकू के दम पर उसके साथ गंदा काम किया. जैसे ही नाबालिग ने सारी घटना अपने परिजनों को बताई, पूरा नैनीताल भड़क गया और घटना के विरोध में सड़कों पर आ गया. इस दौरान मस्जिद तक में पथराव हुआ और मुस्लिम दुकानों को भी निशाना बनाया गया.
नैनीताल से हो गए थे पर्यटक गायब
बता दें कि घटना के बाद नैनीताल से पर्यटक गायब हो गए थे. शहर में भारी तनाव था और इसका सीधा असर पर्यटकों पर पड़ रहा था. होटल बुकिंग तक कैंसिल हो रही थीं. इसी बीच पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया था और उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया था.
प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि आरोपी उस्मान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब इस घटना के बाद नैनीताल धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है और पर्यटक एक बार फिर नैनीताल की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं. इसी बीच कुमाऊं के कमिश्नर आईएएस दीपक रावत ने भी पर्यटकों से अपील की है और इस केस को लेकर जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: उस्मान के कांड की वजह से उबला नैनीताल और मस्जिद तक में हुआ पथराव, पूरा शहर बंद, आखिर किया क्या?
क्या बोले कुमाऊं कमिश्नर IAS दीपक रावत?
कुमाऊं कमिश्नर (आईएएस) दीपक रावत ने पर्यटकों से अपील की है और इस केस को लेकर भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, नैनीताल की घटना पर फौरन एक्शन लिया गया है और कार्रवाई की गई है. आरोपी गिरफ्तार है. घटना के बाद नैनीताल में पर्याप्त फोर्स तैनात है. नैनीताल में शांति है. नैनीताल को लेकर जो भ्रामक खबर आ रही हैं कि वहां शांति नहीं हैं, वह सब फर्जी है.
दीपक रावत ने आगे कहा, पर्यटकों के लिए नैनीताल और कुमाऊं सुरक्षित है. पर्यटकों का यहां स्वागत है. प्रशासन और पुलिस आप सहयोग के लिए तत्पर है.
(नैनीताल से हमारे सहयोगी लीला सिंह बिष्ट के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
