UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि आजम खान जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं. आजम खान के वकील का कहना है कि परसों यानी 24 सितंबर तक आजम जेल से बाहर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इस खबर के साथ ही रामपुर में आजम खान के समर्थकों में हलचल देखने को मिल रही है. आजम खान के वकील ने साफ कहा है कि परसों तक आजम जेल से बाहर आ सकते हैं. उनका कहना है कि कोर्ट द्वारा रिहाई का परवाना सीतापुर जेल भेजा जा रहा है. बता दें कि आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं.
आजम खान के वकील जुबैर अहमद का बड़ा दावा
इस मामले को लेकर UP Tak ने आजम खान पक्ष के वकील जुबैर अहमद खान से बात की. इस दौरान आजम खान के वकील ने बताया, आजम खान के कोर्ट से लगभग 55 और बाकी परवाने दूसरी कोर्ट से गए हैं. स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट से लगभग 55 और बाकी परवाने स्पेशल जज एमपी-एमएलए कोर्ट से गए हैं. सही संख्या के बारे में नहीं बता सकता.
आजम के वकील जुबैर अहमद ने आगे बताया, कुछ परवाने सीतापुर जेल पहुंच भी गए हैं. अगर किसी तरह की गलती नहीं होती तो जल्द ही अच्छी खबर आ जाएगी.
धाराओं में इजाफा होने पर आजम खान के वकील ने बताया, वह मैटर अभी कोर्ट में है. उनपर पहले से ही बेल है. इस दौरान आजम खान के वकील ने साफ कहा कि परसों तक आजम खान की रिहाई हो जाएगी. उनका कहना है कि कल यानी 23 सितंबर के दिन भी आजम खान की रिहाई हो सकती है. आपको बता दें कि आजम खान सीतापुर जेल में पिछले 23 महीने से बंद हैं.
क्या होता है रिहाई परवाना?
रिहाई परवाना एक तरह का आदेश यानी ऑर्डर है. जब कोर्ट किसी कैदी को जेल से रिहा करने का आदेश देता है तो पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाता है. कोर्ट के आदेश की कॉपी जेल भेजी जाती है. इसे ही रिहाई परवाना कहते हैं.
वीडियो में देखिए आजम खान के वकील ने क्या-क्या बताया?
ADVERTISEMENT
