विनेश की जीत को महावीर फोगाट ने बताया बृजभूषण के मुंह पर तमाचा, CM योगी का आया ऐसा रिएक्शन

Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार, 6 अगस्त को इतिहास रच दिया. आपको बता दें कि विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.

विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है

यूपी तक

• 08:40 AM • 07 Aug 2024

follow google news

Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार, 6 अगस्त को इतिहास रच दिया. आपको बता दें कि विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. उन्होंने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5/0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया. विनेश की इस जीत के बाद से लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. आपको बता दें कि विनेश के ताऊ और उनके गुरु महावीर फोगाट की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. महावीर फोगट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें...

महावीर फोगाट ने कहा, "बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है. जो हमारी बेटी ने किया है, वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते. उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया है. लेकिन जनता विनेश के साथ है. बेटी ने मेरे सपने पूरे किए. मेरा आशीर्वाद है कि विनेश को भगवान और भी आगे बढ़ाए." वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले महावीर फोगाट ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि वह गोल्ड लेकर आएगी. 

मालूम हो कि जनवरी 2023 में जब विनेश, साक्षी और बजरंग ने कई युवा महिला पहलवानों के साथ मिलकर नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. बृजभूषण पर विनेश-साक्षी समेत कई महिला रेसलरों ने छेड़खानी, यौन शोषण और मनमानी का आरोप लगाया था और उन्हें हटाने की मांग की थी. इस दौरान धरना भी चलता रहा और बीच-बीच में पुलिस से टकराव भी हुआ. बता दें कि मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है, बयान दर्ज हुए हैं.

 

 

गौरतलब है कि इससे पहले विनेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय मौजूदा चैम्पियन युई सुसाकी को शिकस्त देने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसी लय को कायम रखते हुए उन्होंने लोपेज को 5-0 के अंतर से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया. इस स्पर्धा का फाइनल बुधवार को खेला जाएगा और विनेश के सामने अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड की चुनौती होगी. 

 

 

विनेश की जीत पर सीएम योगी ने ये कहा

विनेश के शानदार परफॉर्मेंस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पेरिस ओलंपिक-2024 की Women's Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक विजय पताका फहराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली सुप्रसिद्ध भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जी को हार्दिक बधाई! अविराम विजय का यह स्वर्णिम अभियान अनवरत चलता रहे, यही कामना है. जय हिंद!"

आपको बताते चलें कि विनेश के पास ओलंपिक छोड़ हर बड़े खेल का पदक है. इसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, एशियाई खेल का खिताब,  विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य के साथ एशियाई चैम्पियनशिप के आठ पदक शामिल हैं. वह रियो और तोक्यो ओलंपिक में हालांकि पदक नहीं जीत सकी थी.     
 

(प्रदीप कुमार साहू के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp