सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर चढ़ गए करणी सेना वाले, भयानक मारपीट में इंस्पेक्टर और कई पुलिसवाले घायल, देखिए वीडियो

Agra News: आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसमें इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Agra News

अरविंद शर्मा

26 Mar 2025 (अपडेटेड: 26 Mar 2025, 02:14 PM)

follow google news

Agra News: मेवाड़ के शासक राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन की टिप्पणी का मुद्दा गरमाया हुआ है. बुधवार को आगरा में इस मुद्दे पर भारी बवाल मचा. आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हजारों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने सांसद के आवास में घुसने की कोशिश की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. 

यह भी पढ़ें...

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. इस दौरान इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. करणी सेना के प्रदर्शनकारियों ने आवास के बाहर लगे गेट को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. 

यहां देखें घटना का वीडियो: 

क्या कहा था रामजी लाल सुमन ने?

गौरतलब है कि हाल ही में राज्यसभा सदस्य का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि राणा सांगा एक ‘‘गद्दार’’ थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लाए थे. 

    follow whatsapp