Jhansi viral video: झांसी के एसएसपी कार्यालय परिसर में सोमवार को खूब हंगामा देखने को मिला. यहां पर एक दरोगा और सिपाही के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इस घटना ने पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी है. दोनों के बीच करीब 10-15 मिनट तक चले इस विवाद को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह शांत कराया.
ADVERTISEMENT
मारपीट की वजह
घटना में शामिल दरोगा संदीप यादव महोबा जीआरपी में तैनात हैं, जबकि सिपाही अनुज कुमार एसएसपी झांसी के कार्यालय में पेशकार (रीडर) के रूप में कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार, दरोगा संदीप यादव की पत्नी झांसी में महिला कांस्टेबल हैं और उनका तबादला शहर से ग्रामीण इलाके में कर दिया गया था. संदीप यादव अपनी पत्नी का तबादला वापस शहर में कराने की कोशिश कर रहे थे.
सूत्रों के अनुसार, सिपाही अनुज कुमार पर आरोप है कि उन्होंने तबादले के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन बाद में काम पूरा नहीं किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एसएसपी कार्यालय में अधिकारी अभी पहुंचे भी नहीं थे कि दरोगा और सिपाही के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान दरोगा संदीप यादव ने सिपाही अनुज कुमार की वर्दी तक फाड़ दी. शोर-शराबा सुनकर कार्यालय के अंदर मौजूद पुलिसकर्मी बाहर आए और दोनों को अलग किया. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीओ स्नेहा तिवारी ने क्या बताया?
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) स्नेहा तिवारी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. उन्होंने कहा, "सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और सिपाही अनुज कुमार के बीच विवाद हुआ. यह अनुशासनहीनता और विभाग की छवि को खराब करने वाला मामला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी." एसएसपी झांसी ने सिपाही अनुज कुमार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं, सब इंस्पेक्टर संदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी जीआरपी महोबा को पत्र लिखा गया है.
ADVERTISEMENT
