पति सोनू पत्नी खुशबू को उसके मायके से जबरन धमकाते हुए ससुराल ले गया, आगे इस युवती के साथ जो हुआ, बेहद खौफनाक

UP News: बांदा की खुशबू की शादी डेढ़ साल पहले सोनू नाम के युवक के साथ हुई थी. अब युवती इस दुनिया में नहीं रही.

Banda news

सिद्धार्थ गुप्ता

05 Oct 2025 (अपडेटेड: 05 Oct 2025, 07:37 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला. बता दें कि मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जाता है कि कल युवती अपने पति के साथ दशहरे में मायके आई थी. इस दौरान पति शराब पीकर बवाल कर रहा था. वह जबरन पैसे की डिमांड कर रहा था. इस दौरान वह जबरन युवती को ससुराल ले गया.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि पति ने कहा कि घर चल फिर तुझे बताता हूं. आरोप है कि ससुराल ले जाकर युवती के साथ पति ने मारपीट की. इसके बाद युवती का शव फंदे से लटका मिला. मायके वालों ने दहेज में कार और 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

खुशबू के साथ क्या हुआ?

ये पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां कंचन पुरवा के रहने वाले रामविशाल ने अपनी बेटी खुशबू की शादी डेढ़ साल पहले शहर के छोटी बाजार में की थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी में 15 लाख जेवर, दहेज का समान दिया गया था.

आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से लगातार कार और 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे. इसके लिए वह खुशबू के साथ मारपीट करते और उसे प्रताड़ित करते. मृतका के पिता का कहना है कि बेटी का पति सोनू उसे जबरन ले गया था और धमका भी रहा था. इसके बाद उसने बेटी की हत्या करके, शव को लटका दिया. बता दें कि पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस जाकर, मामले में कार्रवाई की मांग की है.

फिलहाल मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस पुलिस ने दर्ज किया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली नगर के SHO बलराम सिंह ने बताया, महिला का शव फंदे से लटका मिला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp