घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े…मां हुई होने वाले दामाद के साथ फरार तो बेटी हो गई भयंकर फायर और लिया बड़ा फैसला

UP News: क्या कोई सास अपने ही दामाद को दिल दे सकती है और उसके साथ भाग सकती है? अलीगढ़ में जो हुआ है, उसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक महिला अपने होने वाले दामाग के साथ फरार हो गई. बेटी की शादी 16 अप्रैल के दिन होनी थी. इस घटना ने बेटी को हिला कर रख दिया है. अब बेटी ने बड़ा फैसला लिया है.

UP News

यूपी तक

09 Apr 2025 (अपडेटेड: 09 Apr 2025, 10:31 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गजब हो गया. यहां रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक मां अपने होने वाली दामाद के साथ ही भाग गई. मां ने ये कदम तब उठाया जब 16 अप्रैल के दिन उसकी बेटी की शादी थी. जिस लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी होनी थी, मां उसी को अपना दिल दे बैठी और उसी के साथ भाग निकली.

यह भी पढ़ें...

इस घटना के बाद से महिला के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. बेटी की भी तबियत खराब हो गई है और उसको घर में ही ड्रीप लग रही है. महिला का पति जितेंद्र कुमार अब पुलिस के चक्कर काट रहा है और कह रहा है कि पुलिस उसकी पत्नी को खोज कर उसके सामने लाए. 

सास ने दिलवाया था होने वाले दामाद को स्मार्टफोन

सामने ये भी आया है कि सास ने हाल ही में अपने होने वाले दामाद को स्मार्टफोन दिलवाया था. दोनों अक्सर फोन पर बात करते रहते थे. महिला के पति का तो ये भी कहना है कि जब वह बेटी की शादी के लिए अपने घर आया तब पता चला कि पत्नी अपने होने वाले दामाद से 20-20 घंटे बात करती है और दामाद बेटी से फोन पर बात ही नहीं करता. उसे लगा कि पत्नी समझ जाएगी, क्योंकि उसकी बेटी की शादी है. मगर अब उसका शक सही साबित हो गया.

होेने वाला दामाद शिवा और उसकी सास (दोनों साथ में फरार हो गए हैं)

घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े

अपनी मां की हरकत से बेटी हैरान और परेशान है. उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसकी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई है. बेटी शादी के सपने देख रही थी, शादी की तैयारियां कर रही थीं, मगर उसकी मां की हरकत ने एक पल में ही उसके सारे सपने तोड़ दिए.

बता दें कि बेटी अब अपनी मां पर बहुत गुस्सा है. बेटी का साफ कहना है कि उसे अब अपनी मां से कोई मतलब नहीं है. बेटी चाहती है कि जो पैसा-सोना-चांदी उसकी मां घर से लेकर गई है, बस वह वापस आ जाए. बेटी का यहां तक कहना है कि उसकी मां अब जीए या मरे, उसे उससे कोई मतलब नहीं है. बेटी ने ये भी कहा है कि मां घर से एक-एक पाई ले कर चली गई है. घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े हैं. पूरा घर खाली कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः 2 निकाह और 3 बच्चों के बाद अब शबनम ने शिवानी बन मंदिर में रचाई क्लास-12 के छात्र से शादी, अमरोहा का गजब मामला

5 लाख का जेवर और 3.50 लाख रुपये लेकर मां हुई फरार

बेटी ने बताया, मेरी शादी राहुल (शिवा) से 16 अप्रैल के दिन होनी थी. राहुल और मेरी मां 3-4 महीने से बात करते थे. घर में 3 लाख 50 हजार रुपये रखे थे. घर में 5 लाख का जेवर भी था. राहुल के कहने पर मेरी मां ने सब उसे दे दिया और उसके साथ चली गई. हमारे घर में अब 10 रुपये भी नहीं बचे हैं. मेरी मां और राहुल साथ में फरार हो गए हैं. 

बेटी ने कहा, हमारे पैसे हमें वापस मिलने चाहिए. 5 लाख का जेवर भी वापस मिलना चाहिए. हमारी मां से अब हमारा कोई मतलब नहीं है. 

ये भी पढ़ें: कातिल पत्नी शिवानी से मिलिए..इसने अपने उल्टे हाथ से ही पति दीपक को ठिकाने लगा दिया, बिजनौर में गजब हुआ

पीड़ित पति ने ये बताया

महिला के पति जितेंद्र ने अपने होने वाले दामाद से बात करने की कोशिश की. जितेंद्र के मुताबिक, पहले तो वह लड़का मना करता रहा कि उसकी सास उसके साथ नहीं है. मगर जब उसे काफी फोन किए और बार-बार पूछा तो रविवार रात 10 बजे के करीब उसने ये कहा कि तुम लोगों ने उन्हें 20 सालों तक काफी परेशान किया है. इसलिए अब उन्हें तुम लोग हमेशा के लिए भूल जाओ. जितेंद्र का कहना है कि अब वह सिर्फ ये चाहते हैं कि पुलिस उनकी पत्नी को खोजे और परिवार के सामने लेकर आए.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में बेटी की शादी से 9 दिन पहले सास अपने होने वाले दामाद संग फरार, अब उसके पति और बेटी ने ये बोला

    follow whatsapp