Holi 2025: होली के पक्के रंग नहीं छूट रहे तो इस जादुई टेक्नीक से 120 सेकेंड में छुटाएं

Holi 2025: होली के पक्के रंग नहीं छूट रहे? इस 2 मिनट की घरेलू टेक्नीक से रंग छुड़ाएं और त्वचा को बनाएं साफ और कोमल। जानें पूरा तरीका.  

Holi 2025

यूपी तक

14 Mar 2025 (अपडेटेड: 14 Mar 2025, 01:11 PM)

follow google news

Holi 2025: होली का त्योहार रंगों, मस्ती और खुशियों का दूसरा नाम है, लेकिन जब ये रंग चेहरे और हाथों पर पक्के हो जाएं और घंटों रगड़ने के बाद भी न छूटें, तो मजा किरकिरा हो जाता है. गुलाल, अबीर और रासायनिक रंगों की चटक धमक त्वचा पर जिद्दी दाग छोड़ जाती है, लेकिन चिंता न करें! इस होली हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी आसान टेक्नीक, जिससे महज 2 मिनट में पक्के से पक्का रंग भी छूट जाएगा और आपकी त्वचा फिर से दमकने लगेगी.

यह भी पढ़ें...

क्यों नहीं छूटता पक्का रंग?

बाजार में मिलने वाले ज्यादातर रंगों में केमिकल्स जैसे लेड ऑक्साइड, मरकरी सल्फाइड और सिंथेटिक डाई होते हैं, जो त्वचा की ऊपरी परत में गहराई तक चिपक जाते हैं. साबुन और पानी से इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन घरेलू सामानों से बनी यह टेक्नीक आपकी परेशानी को पल में दूर कर देगी.

2 मिनट की जादुई टेक्नीक

सामग्री:

  1. 2 चम्मच नारियल तेल या बादाम तेल
  2. 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  3. 1 चम्मच नींबू का रस
  4. थोड़ा सा गुनगुना पानी

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक कटोरी में नारियल तेल, बेकिंग सोडा और नींबू का रस अच्छे से मिलाएं.
  • इस मिश्रण को रंग लगे हिस्से पर हल्के हाथों से 30 सेकंड तक मलें.
  • अब गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें और साफ तौलिये से पोंछ लें.

बस, 2 मिनट में आपकी त्वचा रंगों से मुक्त और पहले जैसी साफ-सुथरी नजर आएगी। नारियल तेल त्वचा को नमी देता है, बेकिंग सोडा रंग को ढीला करता है और नींबू का रस दाग हटाने में मदद करता है.

अतिरिक्त टिप्स

अगर त्वचा संवेदनशील है, तो नींबू की जगह शहद का इस्तेमाल करें.

रंग छुड़ाने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि त्वचा रूखी न हो.

होली खेलने से पहले पूरे शरीर पर नारियल तेल या सनस्क्रीन की पतली परत लगाएं, इससे रंग आसानी से नहीं चिपकेगा.

इस टेक्नीक से न सिर्फ आप रंग छुड़ा सकते हैं, बल्कि अपनी त्वचा को भी स्वस्थ रख सकते हैं. तो इस होली बेफिक्र होकर रंगों में डूब जाएं, क्योंकि अब पक्का रंग छुड़ाना आपके लिए बच्चों का खेल होगा!

    follow whatsapp