Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना रोरावर क्षेत्र में स्थित एक होटल में सोमवार को एक टीचर और किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक एक प्राइवेट स्कूल में टीचर था और किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा थी. दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच नजदीकियां थीं, जिसके चलते किशोरी के परिवारवालों ने उसका ट्यूशन बंद करा दिया था. इसी बात से आहत होकर दोनों ने होटल में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
होटल का दरवाजा खोलने पर ये नजारा दिखा
मामला तब सामने आया जब होटल रॉयल रिट्रीट के कमरे नंबर 204 में ठहरे दोनों देर शाम तक बाहर नहीं निकले. होटल संचालक ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर युवक और किशोरी मृत पाए गए. कमरे से जहर की बोतल भी बरामद की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
एएसपी मयंक पाठक ने ये जानकारी दी
अलीगढ़ के एएसपी मयंक पाठक ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया मामला जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रतीत होता है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम रखी गई है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ की सास सपना देवी अपने दामाद के बच्चे की मां बनने वाली है? आखिर ये बात आई कहां से
मृतक युवक की पहचान चंद्रभान के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 24 साल बताई गई है. वहीं किशोरी की उम्र 14 साल थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था, जिसके बारे में दोनों परिवारों को जानकारी थी. इसको लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे. जब छात्रा का ट्यूशन बंद किया गया, तब भी दोनों स्कूल में मिलते रहे. मृतक टीचर के पिता प्रमोद सिंह ने बताया कि उन्होंने दोनों को काफी समझाया और रोका, लेकिन दोनों ने किसी की नहीं मानी. अंततः दोनों ने जहर खाकर जान दे दी.
ADVERTISEMENT
