Narora mock drill: उत्तर प्रदेश में आज यानी 7 मई को 19 जिलों में मॉक ड्रिल होनी है. मगर सबकी नजरें सूबे के बुलंदशहर जिले पर टिकि हैं. बता दें कि बुलंदशहर के नरोरा को A (सबसे ज्यादा संवेदनशील) कैटेगरी में शामिल गया है और ये हाई अलर्ट पर है. इसकी वजह है न्यूक्लियर अटॉमिक पावर स्टेशन (NAPS) और हाइड्रो थर्मल पावर प्लांट (अरनिया). सुरक्षा के मद्देनजर नरोरा में शाम 4 बजे के बाद मॉक ड्रिल की जाएगी. बताया जा रहा है कि मॉक ड्रिल अटॉमिक पावर प्लांट के साथ-साथ अरनिया स्थित हाइड्रो थर्मल पावर प्लांट और जिले के विअन्य भिन्न कॉमर्शियल संस्थानों, शुगर मिल, डिस्टलरी, शैक्षिक संस्थानों में आयोजित की जाएगी.
ADVERTISEMENT
क्या है मॉक ड्रिल का मकसद?
मॉक ड्रिल का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की जांच करना है, बल्कि आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना भी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जान-माल के नुकसान को कम से कम किया जा सके. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की है और उन्हें डरने या अफवाहों से बचने की सलाह दी है.
ADVERTISEMENT
