हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मेदांता जाकर मुलायम सिंह यादव का जाना हाल, दिया ये अपडेट

नीरज श्रीवास्तव

• 11:56 AM • 05 Oct 2022

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर (manohar lal) बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के…

UPTAK
follow google news

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर (manohar lal) बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का अपडेट लिया. साथ ही मेदांता में ही एडमिट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भी स्वास्थ्य का हाल जाना.

यह भी पढ़ें...

अस्पताल से बाहर आने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा- ‘हमारे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) जी पूर्व मुख्यमंत्री यूपी अस्वस्थ्य हैं और पिछले कुछ दिनों से यहां एडमिट हैं. पिछले तीन दिनों से उनकी अवस्था जो है वो रिस्की है. प्रभु से कामना करता हूं कि वो जल्द ही ठीक हो जाएं. उनको देखकर आया हूं. उनके बेटे पूर्व सीएम यूपी अखिलेश यादव से मिलना हुआ है.उनको भी परिवार के कुशलक्षेम के लिए कामना की है. इसके साथ ही हमारे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी यहां एडमिट है. उनको भी मिलकर आया हूं. इन दोनों को प्रभु जल्द स्वास्थ्य करें ऐसी कामना है.’

मुलायम सिंह के स्वास्थ्य पर बोले सीएम खट्‌टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेता जी के स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट के सवाल पर बोले- ‘डॉक्टर से बात हुई है. हम नहीं कह सकते हैं कि रिस्की जोन से बाहर आ गए हैं पर कुछ इम्प्रूवमेंट है. और एक-दो दिन बाद ज्यादा पता लगेगा.’

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर मेदांता ने नया हेल्थ अपडेट जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी दी गई है. मेदांता अस्पताल के मुताबिक मुलायम सिंह यादव अभी भी क्रिटिकल स्थिति में हैं. उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ICU में उनका इलाज कर रही है.

इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी थी कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत में पहले से सुधार हुआ है. पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए अखिलेश का एक वीडियो भी सामने आया है.

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लडप्रेशर की शिकायत को लेकर पिछले महीने ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ICU में भर्ती मुलायम सिंह यादव को लेकर डॉक्टरों की इमरजेंसी बैठक, जानें लेटेस्ट डेवलपमेंट

    follow whatsapp
    Main news