DIG वैभव कृष्ण की ये अपील सुन लेते तो महाकुंभ में नहीं होती भगदड़! हादसे से पहले का Video वायरल

UP News: महाकुंभ 2025 के मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़ के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महाकुंभ के DIG और वरिष्ठ IPS अधिकारी वैभव कृष्ण श्रद्धालुओं से अपील करते नजर आ रहे हैं.

Mahakumbh

यूपी तक

29 Jan 2025 (अपडेटेड: 29 Jan 2025, 03:08 PM)

follow google news

UP News: महाकुंभ 2025 के मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़ के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महाकुंभ के DIG और वरिष्ठ IPS अधिकारी वैभव कृष्ण श्रद्धालुओं से अपील करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर भीड़ से बचने और समय पर स्नान करने की सलाह दी थी. 

यह भी पढ़ें...

वीडियो में DIG वैभव कृष्ण की अपील

वीडियो में DIG वैभव कृष्ण ने मौनी अमावस्या पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा: "मौनी अमावस्या का स्नान मुहूर्त सुबह 7:37 बजे से शुरू हो रहा है. आप सभी से निवेदन है कि अपने स्थान से उठकर गंगा घाटों पर जाएं और जल्दी स्नान करके घाटों से निकल जाएं. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आए हुए हैं. सभी को स्नान का मौका मिलना चाहिए." 

उन्होंने आगे कहा: "कृपया घाटों पर रातभर न रुकें और अपने सामान को वहीं न छोड़ें, ताकि आने वाले अन्य श्रद्धालुओं को भी स्नान का अवसर मिल सके. मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपकी सहायता के लिए तत्पर है. आप सभी से अपील है कि निकटतम घाट पर स्नान करें और समय पर प्रस्थान करें."

यहां नीचे देखिए वायरल वीडियो

भगदड़ से पहले का दृश्य

यह वीडियो मौनी अमावस्या स्नान से पहले का है, जब घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने और स्नान प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा था. वीडियो में DIG वैभव कृष्ण ने भीड़ से बचने और व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए जो अपील की थी, अगर उसे पूरी तरह से गंभीरता से लिया गया होता, तो शायद भगदड़ की नौबत नहीं आती.

भगदड़ का कारण

मौनी अमावस्या स्नान के दौरान प्रयागराज के संगम घाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अनुमानित तौर पर करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे. घाटों पर जगह की कमी, अव्यवस्थित भीड़, और श्रद्धालुओं के देर तक रुकने के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. यह हादसा संगम नोज पर हुआ. बुधवार देर रात 1 से 2 बजे के बीच भगदड़ मचने से 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है.

इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. प्रशासन ने स्थिति संभालने की कोशिश की. आपको बता दें कि संगम नोज प्रयागराज का वह पवित्र स्थल है, जहां गंगा, यमुना और मिथकीय नदी सरस्वती का मिलन होता है. इस स्थान को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद खास माना जाता है. साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए संगम नोज पर स्नान करना सबसे पवित्र और पुण्यदायक माना जाता है.

    follow whatsapp