अलीगढ़: घोड़ागाड़ी समेत नाले में गिरा दूल्हा, घोड़े की हुई मौत, दूल्हे का हुआ ऐसा हाल

अलीगढ़ में बारात चढ़ते के दौरान दूल्हा घोड़ा बग्गी सहित नाले में गिर गया. हादसे में घोड़े की मौत हो गई जबकि दूल्हा घायल हो…

uptak

अकरम खान

• 09:15 AM • 09 Dec 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

अलीगढ़ में बारात चढ़ते के दौरान दूल्हा घोड़ा बग्गी सहित नाले में गिर गया.

हादसे में घोड़े की मौत हो गई जबकि दूल्हा घायल हो गया.

नाले में गिरने से दूल्हे को आई चोटें, आनन-फानन में उसे निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक गहरे नाले के किनारे रैलिंग न होने की वजह से हुआ हादसा.

नाले में रेस्क्यू कर घोड़ा-बग्गी निकालने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

आलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के शांति सुमंगलम गेस्ट हाउस के सामने हुआ ये हादसा.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp