Premanand Maharaj News: वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद बाबा की पदयात्रा इन दिनों चर्चाओं में रही है. दरअसल वृंदावन की एनआरआई सोसाइटी के कुछ लोगों ने प्रेमानंद बाबा की सुबह निकलने वाली पदयात्रा का विरोध किया था और कहा था कि इस पदयात्रा से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ये सुनने के बाद प्रेमानंद बाबा (Premanand Baba) ने अपनी पदयात्रा बंद कर दी थी, जिसको लेकर उन्हें लाखों-करोड़ भक्त मायूस हो गए थे. दरअसल प्रेमानंद बाबा की पदयात्रा में उन्हें भक्त भारी संख्या में जमा होते थे और बाबा के दर्शन करते थे.
ADVERTISEMENT
अब इस मामले में नई खबर सामने आई है. बता दें कि एनआरआई सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेमानंद बाबा से मिलकर इस पूरे विवाद पर उनसे माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि कुछ यूट्यूबर्स के बहकावे में आकर सोसाइटी के लोगों ने पदयात्रा के विरोध में बयान दिए थे.
एनआरआई सोसाइटी के अध्यक्ष ने बाबा से कहा है कि उन्हें या उनकी सोसाइटी वालों को बाबा की पदयात्रा से कोई दिक्कत नहीं है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि सोसाइटी के लोग बाबा से मिलना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों ने पदयात्रा के विरोध में बयान दिए, उन्हें उनके किए पर पछतावा भी है.
प्रेमानंद बाबा ने क्या कहा?
सोसाइटी के अध्यक्ष की ये बात सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा कि उनका कोई विरोधी नहीं है. उनका कार्य तो सभी को सुख पहुंचाना है. हमको सुनने को मिला कि पदयात्रा से वहां किसी को दुख पहुंचा तो हमने रास्ता ही बदल दिया. इस दौरान प्रेमानंद बाबा यही कहते रहे कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. वह किसी के विरोधी या किसी को दुख पहुंचाने के लिए नहीं आए हैं. वह सभी को सुखी देखना चाहते हैं. अब देखना ये होगा कि प्रेमानंद बाबा अपनी पदयात्रा फिर से शुरू करते हैं या नहीं?
ध्वनि प्रदूषण का दिया था हवाला
बता दें कि सोसाइटी के कुछ लोगों की वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में वह कह रहे थे कि पदयात्रा के दौरान जो भी लोग प्रेमानंद बाबा के दर्शन करने आते हैं, वह ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं. वह ढोल नगाड़े बजाते हैं और रात के समय भजन कीर्तन करते हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. ये वीडियो सामने आने के बाद प्रेमानंद बाबा ने 6 फरवरी से ही अपनी पदयात्रा बंद कर दी थी.
ADVERTISEMENT
