आम आदमी बन महाकुंभ में पहुंचा ये भारतीय क्रिकेटर, पहली नजर में तो कोई नहीं पहचान सका!

स बीच एक ऐसा भारतीय क्रिकेटर महाकुंभ पंहुचा, जिसे पहली नजर में कोई पहचान नहीं पाया. यह क्रिकेटर बिना पुलिस को साथ लिए महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचा और फिर आम आदमी के तरह उसने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली.

Mahakumbh News

हर्ष वर्धन

• 06:26 PM • 11 Feb 2025

follow google news

Mahakumbh 2025 News: महाकुंभ 2025 की हर तरफ चर्चा है. नेताओं से लेकर फिल्मी सितारे और साधु-संत से लेकर आम लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. एक आंकड़े के अनुसार, अबतक 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगा ली है. मगर इस बीच एक ऐसा भारतीय क्रिकेटर महाकुंभ पंहुचा, जिसे पहली नजर में कोई पहचान नहीं पाया. यह क्रिकेटर बिना पुलिस को साथ लिए महाकुंभ क्षेत्र में आया और फिर आम आदमी की तरह उसने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली. आखिर कौन था ये भारतीय क्रिकेटर?

यह भी पढ़ें...

कौन था ये क्रिकेटर?

दरअसल, यह भारतीय क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि मशहूर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं. आपको बता दें कि मयंक ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह महाकुंभ में संगम मेंडुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. मयंक ने अपना महाकुंभ वाला वीडियो शेयर कर लिखा, "कुछ यात्राएं आपको दूर तक ले जाती हैं, और कुछ आपको किसी महान चीज के और करीब ले आती हैं. महाकुंभ में होना और 144 वर्षों बाद इस दिव्य आयोजन का साक्षी बनना एक अविस्मरणीय क्षण था, जो साधारण से परे था. हर हर महादेव! 🕉️#mahakumbh #harharmahadev #blessed."

कौन हैं मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अपने आक्रामक खेल और तकनीकी कौशल से खास पहचान बनाई है. वह मुख्य रूप से एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. मयंक अग्रवाल का जन्म 16 फरवरी 1991 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल से पूरी की और क्रिकेट में अपनी दिलचस्पी के चलते आगे बढ़ते रहे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. 2017-18 रणजी ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल ने 1160 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया और इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया. मयंक अग्रवाल ने आशिता सूद से शादी की है, जो एक वकील हैं. 


 

    follow whatsapp