UP News: यूपी एसटीएफ को नोएडा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यूपी एसटीएफ ने 7 सालों से फरार चल रहे 1 लाख के इनामी बदमाश धर्मवीर को दबोच लिया है. बता दें कि ये बदमाश बिहार का रहने वाला है. यूपी एसटीएफ ने नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र से इस बदमाश को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
साल 2017 में पुलिस हिरासत से हो गया था फरार
मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2017 में जेल गए धर्मवीर पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. उसने पेट दर्द का बहाना बनाया और वह पुलिसकर्मियों को धोखे में रखकर फरार हो गया.
इसके बाद इसके खिलाफ इनाम रखा गया. मगर ये बिहार पुलिस के हाथ नहीं आया. इनाम बढ़कर 1 लाख रुपय तक हो गया. मगर इसका कुछ पता नहीं चला. पिछले 7 सालों से बिहार पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. मगर ये पकड़ में नहीं आ रहा था.
मगर अब नोएडा में यूपी एसटीएफ ने धर्मवीर को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा में अनमोल राय बनकर रह रहा था
बता दें कि नोएडा में धर्मवीर अनमोल राय बनकर रह रहा था. वह काफी समय से नोएडा में ही छिपा हुआ था. आपको ये भी बता दें कि बिहार के खगड़िया जिले में भट्टा मुंशी के अपहरण मामले में इस बदमाश का नाम था.
हत्या और अपहरण के कई केस दर्ज
बता दें कि 1 लाख के इनामी धर्मवीर के ऊपर बिहार के कई जिलों में गंभीर आरोपों में केस दर्ज हैं. इसके खिलाफ कई जिलों में हत्या और अपहरण जैसे मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस को इसकी भट्टा मुंशी अपहरण केस में तलाश थी.
ADVERTISEMENT
