Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्यायखंड से सामने आए कथित लव जिहाद के मामले ने जोर पकड़ लिया है. अकबर खान नामक मुस्लिम युवक और एक सोनिका चौहान नमक हिंदू युवती की कोर्ट मैरिज को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. मामले में युवती का कहना है कि उसने अकबर से अपने मन से शादी की है. वहीं, युवती के परिजनों का दावा है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर फंसाया गया है. इस बीच पुलिस ने आरोपी अकबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं युवती फिलहाल पुलिस की सुरक्षा में है और उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
जानकारी मिली है कि इंदिरापुरम के न्यायखंड में रहने वाला युवक अकबर खान एक दुकान में जनसुविधा केंद्र चलाता था और उसी के पड़ोस में रहने वाली युवती ब्यूटी पार्लर चलाती थी. दोनों ही बालिग हैं. युवती के मुताबिक, वे पिछले 9 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और हाल ही में उन्होंने कोर्ट मैरिज की है.
युवती के परिजनों का क्या है आरोप?
हालांकि युवती के परिजनों ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि अकबर ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाया और जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश की. युवती की मां ने भी वीडियो शेयर कर बताया है कि विरोध करने पर उन्हें भी डराया धमकाया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. युवती की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में अपहरण, धमकी और जबरन धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
युवती ने किया अलग दावा
हालांकि युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि उसने अपनी मर्जी से अकबर से शादी की है. उसने दावा किया कि उसके परिजन उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उनके द्वारा मारपीट भी की गई है. युवती ने अपील की है कि उसके पति और उसके ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए. वहीं, इस वीडियो में युवती ने आरोप लगाए हैं कि उसके माता-पिता द्वारा उसके प्रेम संबंधों का बारे में पता चलने पर उसे डराया धमकाया जा रहा है और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. हालांकि वह अपने माता-पिता के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं चाहती है.
पिता की शिकायत पर पुलिस ने अकबर को किया अरेस्ट
वहीं, 25 मई को लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया. युवती को सकुशल बरामद किया और अकबर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं थाना प्रभारी इंदिरापुरम रवींद्र गौतम से मिली जानकारी के अनुसार मामले में युवक अकबर, उसकी बहन, मां सहित मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
हिंदू संगठन के लोगों ने मचाया बवाल, की तोड़फोड़
हालांकि इस मामले में अब हिंदू संगठनों की भी एंट्री हो गई है. सोमवार को बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग इंदिरापुरम थाने पहुंचे और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. लेकिन देर शाम को कुछ लोगों की भीड़ ने न्यायखंड स्थित युवक अकबर की जनसुविधा केंद्र शॉप में तोड़फोड़ भी की. यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन भीड़ पर नियंत्रण नहीं हो पाया. तोड़फोड़, हंगामे की घटना से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने बाद में स्थिति पर काबू पाया और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.
एसीपी ने ये बताया
मामले में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि '25 मई को इंदिरापुरम में एक युवती के अपहरण की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया. इस घटना के विरोध में मोहल्ले के लोग सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर इकट्ठा हुए. लौटते समय कुछ लोगों ने आरोपी की बंद पड़ी दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला और भीड़ को हटाया. फिलहाल क्षेत्र में शांति है. दुकान तोड़फोड़ के मामले में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.'
ADVERTISEMENT
