चंदौली की डीएम ईशा दुहन अचानक पहुंच गई ITI की नई बन रही बिल्डिंग पर, ईंट उठा कर कही ये बात

चंदौली डीएम ईशा दुहन बुधवार को फिरोजपुर गांव में निर्माणाधीन ITI बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं. जहां घटिया निर्माण सामग्री को देखकर डीएम…

उदय गुप्ता

• 04:42 PM • 26 Oct 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

चंदौली डीएम ईशा दुहन बुधवार को फिरोजपुर गांव में निर्माणाधीन ITI बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं.

जहां घटिया निर्माण सामग्री को देखकर डीएम ईशा दुहन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

ईशा दुहन ने वहां पर रखी हुई ईंटों को उठाकर उनकी गुणवत्ता को चेक किया.

ईंटों की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर उन्होंने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.

फटकार लगाते हुए ईशा दुहन कहती हैं कि इस तरह की ईंटों को आप इस्तेमाल कर रहे हो. इसको यहां से हटाइए.

ईशा दुहन ने आगे कहा कि यह पूरा मटेरियल चेंज होगा और इस तरह का थर्ड क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल नहीं होगा.

ईशा दुहन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहती हैं कि इसका सैंपल लीजिए और उसकी टेस्टिंग कराइए.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp