ADVERTISEMENT
अपनी शादी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले 2.3 फीट के शामली निवासी अजीम मंसूरी का अब 7 नवंबर को विवाह होगा.
अपनी शादी की तैयारी कर रहे अजीम मंसूरी ने दुकान पर जाकर अपनी मनपसंद शेरवानी का नाप भी दिया है.
मंसूरी ने कहा, “मैं अपनी शादी के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को निमंत्रण कार्ड दूंगा. मैं दिल्ली जाऊंगा और उन्हें आमंत्रित करूंगा.”
मंसूरी ने कहा कि उनकी बहुत इच्छा थी कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनकी शादी में आते. गौरतलब है कि बीते दिनों मुलायम सिंह का निधन हो गया था.
अजीम ने कहा, “अखिलेश यादव (सपा चीफ) और डिंपल भाभी को मैं अपनी शादी में जरूर-जरूर बुलाऊंगा और फिल्म स्टार सलमान खान को भी चिट्ठी दूंगा.”
बकौल मंसूरी, “मन्नतों के बाद मेरी अल्लाह ने दुआ सुन ली है, अब मैं दूल्हा बनूंगा.”
ADVERTISEMENT
