2.3 फीट के अजीम निकाह की तैयारी में जुटे, कपड़ों का दे रहे नाप, चाहते हैं कि PM, CM भी आएं

अपनी शादी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले 2.3 फीट के शामली निवासी अजीम मंसूरी का अब 7 नवंबर को विवाह होगा. अपनी शादी…

शरद मलिक

• 09:11 AM • 30 Oct 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

अपनी शादी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले 2.3 फीट के शामली निवासी अजीम मंसूरी का अब 7 नवंबर को विवाह होगा.

अपनी शादी की तैयारी कर रहे अजीम मंसूरी ने दुकान पर जाकर अपनी मनपसंद शेरवानी का नाप भी दिया है.

मंसूरी ने कहा, “मैं अपनी शादी के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को निमंत्रण कार्ड दूंगा. मैं दिल्ली जाऊंगा और उन्हें आमंत्रित करूंगा.”

मंसूरी ने कहा कि उनकी बहुत इच्छा थी कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनकी शादी में आते. गौरतलब है कि बीते दिनों मुलायम सिंह का निधन हो गया था.

अजीम ने कहा, “अखिलेश यादव (सपा चीफ) और डिंपल भाभी को मैं अपनी शादी में जरूर-जरूर बुलाऊंगा और फिल्म स्टार सलमान खान को भी चिट्ठी दूंगा.”

बकौल मंसूरी, “मन्नतों के बाद मेरी अल्लाह ने दुआ सुन ली है, अब मैं दूल्हा बनूंगा.”

ढाई फीट के अजीम को मिली 3 फीट की बुशरा …

    follow whatsapp