बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, खुद अतीक पर 100 केस दर्ज, जानिए माफिया के परिवार का आपराधिक इतिहास

अरविंद ओझा

• 04:19 AM • 14 Apr 2023

कहते हैं जब पाप का घड़ा भर जाता है तो किसी न किसी दिन वह टूटता ही है. कुछ ऐसा ही माफिया अतीक अहमद के…

WhatsApp Image 2023-04-13 at 11.35.03 AM (1)

WhatsApp Image 2023-04-13 at 11.35.03 AM (1)

follow google news

कहते हैं जब पाप का घड़ा भर जाता है तो किसी न किसी दिन वह टूटता ही है. कुछ ऐसा ही माफिया अतीक अहमद के साथ हुआ है. उमेश पाल शूटआउट में उमेश पाल समेत यूपी पुलिस के 2 जवानों की हत्या के आरोप में अतीक, अतीक की पत्नी शाइस्ता, अतीक का भाई अशरफ, अतीक की बहन-बहनोई और बेटे असद के खिलाफ केस दर्ज किया गया. अतीक का पूरा परिवार ही उमेश पाल शूटआउट में फंस गया. मगर शायद अतीक को भी ये उम्मीद न रही होगी कि उमेश पाल शूटआउट उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देगा. बता दें कि कल यानी 13 अप्रैल को यूपीएसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बेटे की मौत से अतीक टूट गया.

यह भी पढ़ें...

लॉकअप के अंदर कुछ इस तरह बीती अतीक और अशरफ की रात, पुलिस वालों से माफिया ने की ये मांग

अपराध का शतक लगा चुका है अतीक

अतीक ने 16 से 17 साल की उम्र में ही आपराधिक दुनिया में कदम रखा. आज उसकी उम्र 60 साल के पार है. उम्र के इस पड़ाव पर आकर आखिर अतीक कानूनी शिकंजे में फंसा है. बता दें कि अतीक अपराध का शतक लगा चुका है. अतीक के खिलाफ अब तक 100 से भी अधिक मुकदमें दर्ज हैं.

अतीक का भाई अशरफ भी अपराध की दुनिया में किसी से कम नहीं है. उसने भी अपराध की दुनिया में अर्धशतक लगा दिया है. माफिया अतीक के भाई अशरफ के खिलाफ करीब 52 केस दर्ज हैं.

पूरे परिवार पर दर्ज हैं केस

बता दें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 3 केस दर्ज हैं. वह फिलहाल पुलिस की पकड़ से फरार है. इसी के साथ अतीक के बेटे अली पर 4 केस, बेटे उपर पर 1 केस दर्ज है. तो वहीं अतीक के बेटे असद का पुलिस ने एनकाउंटर कर ही दिया है.

अतीक की बहन-बहनोई पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है. अतीक के करीबियों-मददगारों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. देखा जाए तो आज अतीक का पूरा परिवार और सारे करीबी कानून के शिकंजे में फंस चुके हैं.

पुलिस पर हमला कर पिता अतीक को छुड़ाने वाला था असद? एनकाउंटर के बाद ये पता चला

आर्थिक साम्राज्य भी हुआ ठप

यूपी पुलिस के मुताबिक, अवैध ठेका, टेंडर और अपराध का धंधा बंद होने से हर साल अतीक अहमद गैंग को करीब 1200 करोड़ का नुकसान हो रहा है. पुलिस द्वारा अतीक के आर्थिक साम्राज्य को तबाह किया जा रहा है. 

बता दें कि अतीक अहमद ने अपने सियासी रसूख, खौफ और अपने गैंग के दम पर हजारों करोड़ की जमीनों पर कब्जा किया था.

416 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्तियों को किया मुक्त

यूपी पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक अब तक अतीक अहमद और उसके सहयोगियों और गैंग के कब्जे से 416 करोड़ 92 लाख 46 हजार की कीमत की जमीनों को मुक्त करवाया जा चुका है. आंकड़ों के मुताबिक अतीक अहमद के कब्जे से अब तक 1166 करोड़ 45 लाख 42 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

अतीक के बेटे असद का हुआ एनकाउंटर तो विकास दुबे का जिक्र क्यों हुआ शुरू? यहां जानिए

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की करीब 8 करोड़ की संपति भी पुलिस ने जब्त कर ली है. इसी के साथ अतीक के भाई अशरफ की भी करीब 27.33 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

3 बार किया गया गैंगस्टर एक्ट वापस

अतीक का सियासी रसूख इतना था कि अतीक पर शासन ने करीब 3 बार गैंगस्टर एक्ट लगाया था. मगर हर बार सियासी कृपा से अतीक के ऊपर से गैंगस्टर एक्ट हटा लिया जाता था. मगर आज अतीक के साथ कोई भी नहीं है. उसका कोई भी रसूख आज उसके काम नहीं आ रहा है.

    follow whatsapp
    Main news