हेयर कटिंग का काम करने वाला 5वीं पास अरमान, BA पास दिल्ली की हिंदू युवती को भगा ले गया, फिरोजाबाद में पकड़े गए

UP News: युवती दिल्ली की रहने वाली है तो वहीं आरोपी रामपुर का रहने वाला है. फिरोजाबाद से आया ये मामला सभी को चौंका रहा है.

Firozabad News

सुधीर शर्मा

• 07:46 PM • 24 Sep 2025

follow google news

UP News: फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस में टिकट जांच के दौरान एक युवक व युवती को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ लिया गया. इसके बाद जब रेलवे पुलिस ने दोनों की जांच की तो जो मामला सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया. दरअसल युवक मुस्लिम समुदाय से था तो वहीं युवती हिंदू समुदाय से थी.

यह भी पढ़ें...

सामने आया कि युवक, युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ प्रयागराज ले जा रहा था. युवक 5वीं पास था और हेयर कटिंग का काम करता था. दूसरी तरफ युवती बीए पास थी. 

रामपुर का रहने वाला है आरोपी अरमान

सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में युवक की पहचान अरमान पुत्र मुश्ताकिम निवासी स्वार, जनपद रामपुर के तौर पर हुई. जांच में सामने आया कि अरमान पिछले 4 महीने से दिल्ली में हेयर कटिंग की दुकान पर काम कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई थी.

युवती को खोज रहा था उसका परिवार

जीआरपी ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज हुई थी. उसका परिवार उसे खोज रहा था. मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को भी दी गई. मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी युवक अरमान को गिरफ्तार कर लिया. 
 

    follow whatsapp