RajPal Yadav Death News: देश के बड़े सियासी परिवारों में शामिल उत्तर प्रदेश के यादव परिवार में आज शोक की लहर है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे Mulayam Singh Yadav के भाई और अखिलेश यादव के चाचा Rajpal Yadav का निधन हो गया है. बता दें कि राजपाल यादव मुलायम सिंह यादव के तीसरे नंबर के छोटे भाई थे.
ADVERTISEMENT
सपा चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav भी अपने चाचा के निधन की खबर सुनते ही सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. सपा चीफ अखिलेश यादव और पार्टी ने फिलहाल अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पूरा यादव परिवार सैफई में जमा हो रहा है.
लंबे समय से बीमार चल रहे थे
मिली जानकारी के मुताबिक, राजपाल यादव काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. फिलहाल वह गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. आज सुबह तड़के 4 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया है.
राम गोपाल यादव ने ये क्या?
बता दें कि राजपाल यादव के निधन पर राम गोपाल यादव ने सोशल मीडिया X पर अपनी बात रखी. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूँ कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा ।प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति !
बेटे अंशुल यादव हैं मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष
बता दें कि राजपाल यादव के बेटे अंशुल यादव मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. सपा चीफ अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव के निधन की खबर मिलते ही सपा नेता व कार्यकर्ता सैफई की ओर रवाना हो गए हैं. शिवपाल सिंह यादव पहले से ही इटावा में मौजूद हैं. राजपाल सिंह यादव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में होगा.
ADVERTISEMENT
