UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के प्रतिष्ठित सेंट एंथोनी स्कूल के 12 वर्षीय छात्र अखिल प्रताप सिंह के साथ जो हुआ, उसने सभी को हिला कर रख दिया. दरअसल छात्र अखिल प्रताप सिंह गर्मियों की छुट्टियों के बाद मंगलवार के दिन स्कूल गया. उसके पिता अपनी गाड़ी में बेटे को स्कूल छोड़ने गए. कार से उतरकर अखिल स्कूल की तरफ जाने लगा. जैसे ही वह स्कूल के गेट पर पहुंचा और अंदर जाने लगा, तभी वह अचानक नीचे गिर गया और फिर उठा ही नहीं.
ADVERTISEMENT
स्कूल के गेट पर ही गिर गया
बताया जा रहा है कि कार से नीचे उतरकर उसने अपना बैग लिया और वह स्कूल के गेट की तरफ आगे बढ़ गया. मगर स्कूल के गेट पर ही वह अचानक नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया. स्कूल प्रशासन और कर्मचारी उसे फौरन पास के अस्पताल लेकर गए. मगर वहां डॉक्टरों की बात सुन सभी के होश उड़ गए. दरअसल मासूम अखिल ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उसकी मौत हो चुकी थी.
जिस बेटी को स्कूल भेजा, अब घर उसका शव आया
12 साल के अखिल की जिस तरह से मौत हुई है, उसने क्षेत्र में हर किसी को चौंका दिया है. मासूम के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. जिस बेटे को सुबह तैयार करके स्कूल भेजा, अब उसका शव घर वापस आया है. कोई समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर मासूम को अचानक क्या हुआ?
परिवार का ये भी कहना है कि उनका बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था और उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. बता दें कि अखिल के पिता जितेंद्र प्रताप सिंह थाना देवा के ग्राम घेरी के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी.
डॉक्टर क्या बोले?
जिला अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. राजेश कुशवाहा भी मासूम की मौत से सकते में हैं. उनका कहना है कि कम उम्र के बच्चों में भी कुछ अंदरूनी समस्याएं सामने आ रही हैं. यह जांच का विषय है कि अखिल को क्या स्वास्थ्य समस्या रही होगी. पूरी स्थिति स्पष्ट करने के लिए विस्तृत मेडिकल जांच आवश्यक है.
ADVERTISEMENT
