VHP के नेता प्रिंस को जेल भिजवाने वाली ADM का ट्रांसफर, PCS अफसर ऋतु पुनिया की कहानी चौंकाऊ है!

पीलीभीत की ADM ऋतु पुनिया का ट्रांसफर हो गया है. उनका VHP के नेता प्रिंस गौड़ से विवाद हुआ था. ट्रांसफर के बाद से ही ऋतु पुनिया की चर्चा है. खबर में आगे उनकी प्रोफइल देखिए.

तस्वीर में प्रिंस गौड़ और PCS ऋतु पुनिया

सौरभ पांडेय

13 Nov 2025 (अपडेटेड: 13 Nov 2025, 12:06 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ऋतु पुनिया की इस वक्त जमकर चर्चा है. पीलीभीत में तैनात ADM ऋतु पुनिया ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ के खिलाफ एफआईर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने प्रिंस को अरेस्ट कर जेल भेजा. प्रिंस के जेल जाने पर मामले में तूल पकड़ लिया. बता दें कि ADM ऋतु पुनिया का आरोप था कि प्रिंस ने उनकी छवि खराब की, उनसे रंगदारी मांगी और हमला करवाया. इन्हीं आरोपों के चलते पुलिस ने प्रिंस के खिलाफ कार्रवाई की. मगर प्रिंस के जेल जाते ही सियासत गरमा गई. अब एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ऋतु पुनिया को यूपी सरकार ने पद से हटाकर वेटिंग लिस्‍ट में डाल दिया है. कार्रवाई होने के बाद से ही ऋतु पुनिया चर्चा के केंद्र में हैं. आइए आपको खबर में आगे बताते हैं कौन हैं ऋतु पुनिया .

यह भी पढ़ें...

कौन हैं ऋतु पुनिया?

तेज-तर्रार छवि वाली ऋतु पुनिया उत्‍तर प्रदेश राजस्‍व सेवा 2012 बैच की अधिकारी हैं. वह मूल रूप से बागपत जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म 15 मार्च 1980 को हुआ था. ऋतु पुनिया ने MA सोशियोलॉजी की पढ़ाई की है.

यहां देखें ऋतु पुनिया की पोस्टिंग डिटेल्स

ऋतु पुनिया की पोस्टिंग डिटेल्स को देख पता चलता है कि वह मेरठ, बुलंदशहर और सहारनपुर की डिप्टी कलेक्टर रही हैं. साल 2019 से 20 के बीच वह पीलीभीत की सिटी मजिस्ट्रेट का चार्ज संभाल चुकी हैं. वहीं, बदायूं और बरेली की वह ADM भी रह चुकी हैं. बरेली के बाद उनका ट्रांसफर एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर हुआ. वर्तमान में वह ADM (वित्त एवं राजस्व) के पद पर  तैनात थीं.

अब जानिए ऋतु पुनिया और प्रिंस गौड़ के बीच पूरा विवाद

ADM ऋतु पुनिया ने VHP के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था. यह सब उस समय शुरू हुआ जब प्रिंस गौड़ ने एडीएम पर स्टांप मामलों और कॉलोनियों में गड़बड़ी का आरोप लगाया. साथ ही एक पत्र में मृतक परिजनों के नाम पर बैनामा कराने का भी जिक्र किया. इन्हीं कारणों की वजह से दोनों की बीच विवाद बढ़ गया.

एडीएम की शिकायत के बाद प्रिंस गौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जेल में प्रिंस की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच VHP के पदाधिकारियों का विरोध तेज हो गया. नतीजा यह हुआ कि एडीएम ऋतु पुनिया का पीलीभीत से तबादला हो गया.  

डायमंड सिटी कॉलोनी को लेकर क्या है विवाद?

इस घटनाक्रम की जड़ डायमंड सिटी कॉलोनी का विवाद है. यहां साम्प्रदायिक स्थल, मंदिर का रास्ता बंद करने को लेकर हिंदू संगठनों और प्रशासन के बीच विवाद चल रहा था. प्रिंस गौड़ के समर्थन और प्रशासन की कार्रवाई ने मामले को राजनीतिक रंग दे दिया. ऋतु पुनिया की तेजतर्रार छवि और नगर पालिका अध्यक्ष से टकराव भी इस विवाद की पृष्ठभूमि में रहा, जिससे घटना मीडिया, सोशल मीडिया और प्रशासनिक हलकों में केंद्र में आ गई. 

ये भी पढ़ें: पीलीभीत से गाजीपुर तक गोमती नदी को पुनर्जीवित करने का प्लान तैयार, क्या क्या होगा सब जान लीजिए

    follow whatsapp