UP News: मेरठ के अमीर आजम जैसा पति किसी को नहीं मिले. दरअसल जब आप अमीर आजम की पत्नी शीबा की दर्दभरी दास्ताँ सुनेंगे तो आप भी ये ही कहेंगे. समाज में अभी भी महिलाओं को बराबरी और अधिकार पाने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है और आज भी उनके साथ किस हद तक बर्बरता की जाती है, मेरठ से आए इस केस को जानकर आप अंदाजा लगा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
आखिर क्या हुआ मेरठ की शीबा के साथ? उसने पति अमीर आजम पर जो आरोप लगाए हैं, उन्हें हम प्वाइंट्स में समझाते हैं.
शीबा को इंसान नहीं समझा गया!
1- शीबा का निकाह साल 2008 में मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमीर आजम से हुआ. शादी के बाद उसकी 3 बेटियां हुई. सबसे छोटी बेटी 2 साल की है और बड़ी बेटियां 14 और 13 साल की हैं.
2- शीबा का आरोप है कि उसके ससुराल वालों और पति ने उसकी जमकर पिटाई की और तमंचे की नोक पर रखकर उसके सिर के बाल भी काट दिए और उसे गंजा कर दिया.
3- शीबा ने बताया, महमूद नामक युवक ने उसकी कमर पर तमंचा तान दिया और फिर देवर आदिल और फैसल ने उसे जबरन नीचे बैठाया. एक नाई को बुलाया गया. फिर सिर के सभी बाल काट दिए गए और उसे गांजा कर दिया गया.
4- शीबा का कहना है कि इसके बाद पति और ससुराल वालों ने उसे खूब मारा और 3 तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. यहां तक की उसकी बच्चियों को भी घर से धक्का दे दिया गया. शीबा के सिर पर बाल नहीं है. शीबा के साथ किस हद तक हैवानियत की गई है, ये पता चल रहा है.
5- शीबा का कहना है कि ससुराल में उसका किसी ने भी साथ नहीं दिया. सास, ससुर, देवर में से कोई भी उसके लिए आगे नहीं आया और सभी ने उसके साथ मारपीट की. 3 बार तलाक-तलाक-तलाक बोकर उससे रिश्ता खत्म कर दिया गया और घर से धक्का दे दिया गया.
ये भी पढ़ें: पति सौरभ राजपूत की हत्यारिन मुस्कान रस्तोगी मेरठ जेल से बाहर निकलने की बना रही ये योजना, जानकर दंग रह जाएंगे
पति के कई महिलाओं से हैं संबंध- पत्नी
शीबा ने आरोप लगाया है कि उसका पति अमीर आजम चरित्रहीन और खर्चीले स्वभाव का व्यक्ति है. उसके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं. पीड़िता का कहना है कि उसका पति 1 लाख रुपये की मांग कर रहा था. कह रहा था कि वह अपने मायके से रुपये लेकर आए. इसके बाद वह उसे गालियां देने लगा और मारपीट करनी शुरू कर दी.
पीड़िता ने बताया, 25 मई 2025 को जब वह ससुराल पहुंची और पति के बारे में बताया तो पूरा ससुराल ही उसके खिलाफ हो गया.आरोप है कि पति अमीर आजम, ससुर मौ० आकिल, सास शमा, देवर आदिल, देवर फैसल और अमीर आजम का रिश्तेदार महमूद (पुत्र नामालूम), सभी ने मिलकर उसपर दबाव बनाया. जैसे-तैसे पीड़ित अपने बच्चों को लेकर अपने मायके पहुंची और पिता को सारी बात बताई.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर के दादा-दादी ने बेटी संग मिलकर क्यों छीनी अपनी मासूम पोती इशिका की जिंदगी? वजह जान होश उड़ जाएंगे
अब मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंची शीबा
बता दें कि इस घटना से पीड़िता काफी आहत है. वह अपने मासूम बच्चों को लेकर मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंची और सारी बात पुलिस अधिकारियों को बताई. शीबा ने इंसाफ की गुहार लगाई और कहा कि उसे और उसके बच्चों को सुरक्षा के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार्रवाई करने की बात कह रही है.
वीडियो देखिए
ADVERTISEMENT
