UP Weather Update: यूपी में मौसम का बदला मिजाज, 31 जुलाई को इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
यूपी तक
30 Jul 2025 (अपडेटेड: 30 Jul 2025, 05:34 PM)
उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है. 31 जुलाई को बांदा, प्रयागराज, कानपुर, झांसी सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. लखनऊ, नोएडा, वाराणसी में तेज गर्जना और वज्रपात की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT


1/5
|
उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इसी के चलते मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में 31 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है.


2/5
|
बता दें कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर नगर और देहात, आगरा, झांसी, ललितपुर जैसे कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ रुक-रुक कर तेज बारिश भी हो सकती है.
ADVERTISEMENT


3/5
|
वहीं प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.


4/5
|
किसानों, चरवाहों और खुले स्थानों पर रहने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है ताकि वज्रपात जैसी घटनाओं से बचा जा सके.
ADVERTISEMENT


5/5
|
आपदा प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और बिजली से बचाव संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
ADVERTISEMENT
