दुकान के अंदर युवती को लेकर गया अरमान फिर शटर गिरा दिया, अब बुरा फंसा

यूपी तक

27 Jul 2025 (अपडेटेड: 27 Jul 2025, 06:25 PM)

अलीगढ़ के इगलास में एक दुकान के अंदर मुस्लिम युवक अरमान पर हिंदू युवती के साथ जबरन आपत्तिजनक काम करने का आरोप लगा है. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

follow google news
1

1/6

|

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र में एक दुकान के अंदर एक मुस्लिम युवक और एक हिंदू युवती के बीच विवादित स्थिति सामने आई, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया.
 

2

2/6

|

बता दें कि इगलास क्षेत्र की एक दुकान में बंद शटर के पीछे एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. दुकान के बाहर मौजूद एक शख्स ने शटर खोलकर इस स्थिति को कैमरे में कैद किया. युवती का आरोप है कि युवक ने उसे जबरन दुकान में लाकर उसके साथ गंदा काम किया. 
 

3

3/6

|

युवती ने बताया कि उसकी आरोपी युवक अरमान से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. इगलास आए हुए युवती को अरमान ने मिलने बुलाया था. युवक ने उसे दुकान में जबरन बंद कर लिया और उसके साथ आपत्तिजनक काम किया. 
 

4

4/6

|

इसके बाद दुकान के अंदर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिससे मामले की गंभीरता सामने आई. वीडियो में युवक और युवती की आपत्तिजनक स्थिति साफ दिखाई दे रही है, जिसने स्थानीय लोगों में भी गुस्सा और चिंता बढ़ा दी.
 

5

5/6

|

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी युवक अरमान को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है.
 

6

6/6

|

इगलास क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया है. वीडियो की तिथि 25 जुलाई बताई जा रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp