रिनता यादव के साथ इतनी बेरहमी देख कर हिल गया पूरा गाजीपुर!

विनय कुमार सिंह

• 02:40 PM • 26 Jan 2026

गाजीपुर सदर कोतवाली के बयेपुर देवकली गांव में रविवार को दिल दहलाने वाली हत्या हुई. इंस्टाग्राम पर मिले राजू यादव ने कथित पत्नी रिनता यादव को ईंट से सिर पर वार कर मार डाला.

follow google news
1

1/8

|

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक खौफनाक खबर सामने आई है. यहां के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बयेपुर देवकली गांव में एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. 
 

2

2/8

|

बता दें कि यहां कथित पति ने युवती को मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान रिनता यादव के रूप में हुई है. उसकी मुलाकात करीब पांच महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए राजू यादव नाम के युवक से हुई थी. यह मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई.
 

3

3/8

|

परिजनों के अनुसार, आरोपी ने रिनता को बहला-फुसलाकर घर से भगा लिया और कथित तौर पर उससे शादी कर ली. इसके बाद दोनों कुछ समय तक साथ रह रहे थे.
 

4

4/8

|

परिजनों का यह भी कहना है कि शादी के बाद आरोपी राजू रिनता के साथ मारपीट करने लगा. इससे परेशान होकर रिनता करीब एक महीने पहले मायके लौट आई थी.
 

5

5/8

|

इस दौरान परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. लेकिन युवती के बयान के आधार पर वह जमानत पर छूट गया था. 
 

6

6/8

|

जमानत पर बाहर आने के बाद भी आरोपी रिनता का पीछा करता रहा. घटना से एक दिन पहले वह घर आया, लेकिन परिजनों ने विरोध कर उसे घर से भगा दिया था.
 

7

7/8

|

रविवार को जब रिनता घर में अकेली थी, तब आरोपी घर में घुस आया और ईंट से रिनता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद राजू शव को कंबल में लपेटकर वह फरार हो गया.
 

8

8/8

|

सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp