महाकुंभ में मकर संक्रांति की डुबकी लगा रहे थे लोग तभी सिपाही घोड़ों पर बैठ सीधे पानी में उतर गए!

यूपी तक

14 Jan 2025 (अपडेटेड: 14 Jan 2025, 01:47 PM)

त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के बीच अचानक पुलिसकर्मियों को घोड़ों पर सवार होकर पानी में उतरते देख सब चौंक गए. यह नजारा अद्भुत था, लेकिन यह सब श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया.

follow google news
Maha kumbh Official

1/8

|

त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के बीच अचानक पुलिसकर्मियों को घोड़ों पर सवार होकर पानी में उतरते देख सब चौंक गए. यह नजारा अद्भुत था, लेकिन यह सब श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया. मकर संक्रांति के इस मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाई.
 

Maha kumbh Official

2/8

|

14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर संगम तट पर लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे. 'हर हर गंगे' और 'जय श्री राम' के उद्घोष से त्रिवेणी संगम गूंज उठा. यह नजारा महाकुंभ के भव्य और दिव्य आयोजन को दर्शाता है.
 

Maha kumbh Official

3/8

|

महाकुंभ में भारत के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के साथ विदेशी नागरिक भी गंगा स्नान करते नजर आए. अमेरिका, फ्रांस, ईरान, और इज़राइल समेत कई देशों के लोगों ने यहां डुबकी लगाकर भारतीय संस्कृति को नजदीक से महसूस किया.
 

Maha Kumbh Official

4/8

|

अमेरिका के जैफ, जो पुर्तगाल में रहते हैं, ने कहा, "यहां एक पवित्र ऊर्जा महसूस होती है, जो शांति और सुकून देती है. हर कोई मैत्री भाव से मिल रहा है. यहां की सुव्यवस्था और स्वच्छता देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं."
 

Maha Kumbh Official

5/8

|

ईरान से आई महिला ने कहा, "हम नौ लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से यहां आए हैं. यह हमारी पहली यात्रा है. महाकुंभ का यह अनुभव अद्भुत और अविस्मरणीय है. यहां की ऊर्जा हमें मंत्रमुग्ध कर रही है."
 

Maha Kumbh Official

6/8

|

अमेरिका की पॉला ने टूटी-फूटी हिंदी में कहा, "आज बहुत उत्तम दिन है. हमें साधुओं के साथ स्नान का अवसर मिला. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें महाकुंभ में आने का अवसर प्राप्त हुआ."
 

Maha Kumbh Offical

7/8

|

महाकुंभ में आए विदेशी और भारतीय श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा की. जैफ ने कहा, "हर 15 मीटर पर कूड़ेदान उपलब्ध हैं. स्वच्छता और सुव्यवस्था ने हमें चकित कर दिया है." प्रशासन की सतर्कता और सेवा भावना ने सभी का दिल जीत लिया.
 

Maha Kumbh Offical

8/8

|

महानिर्वाणी अखाड़े के साधुओं की शोभायात्रा संगम तट का मुख्य आकर्षण रही. नागा साधुओं और अन्य अखाड़ों के साधुओं ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ अमृत स्नान किया. श्रद्धालुओं ने इस नजारे को देखकर इसे अपने जीवन का अनमोल अनुभव बताया.

follow whatsapp