बसंत पंचमी को बुध करने जा रहे हैं नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों के लोगों को सीधे होगा पैसे का फायदा
यूपी तक
• 06:04 PM • 20 Jan 2026
Basant Panchami 2026 Rashifal: इस साल 23 जनवरी को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ग्रहों का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. बुद्धि के देवता बुध सुबह 10:27 बजे श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे जिसका सीधा असर 4 विशेष राशियों की किस्मत पर पड़ेगा.
ADVERTISEMENT

1/8
|
इस साल 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी का महापर्व मनाया जाएगा. इस खास दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा तो होगी ही, साथ ही ग्रहों की चाल में भी एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बुद्धि के देवता 'बुध' नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब और भाग्य पर पड़ेगा.

2/8
|
ज्योतिष गणना के अनुसार, 23 जनवरी को सुबह 10:27 बजे बुध ग्रह 'श्रवण नक्षत्र' में प्रवेश करेंगे. बुध का यह गोचर ज्ञान और संचार के क्षेत्र में नई ऊर्जा लेकर आएगा. इसके साथ ही इस दिन चंद्रमा और गुरु की युति से 'गजकेसरी योग' जैसा शक्तिशाली राजयोग भी बन रहा है.
ADVERTISEMENT

3/8
|
बुध का यह परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए वरदान साबित होगा. आपकी निर्णय लेने की क्षमता में जबरदस्त सुधार आएगा. अगर आप व्यापार या नौकरी में किसी नए बदलाव की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है. आर्थिक रूप से भी यह समय काफी लाभकारी रहने वाला है.

4/8
|
कर्क राशि वालों के लिए बसंत पंचमी का यह समय मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. मां सरस्वती की विशेष कृपा से छात्रों और नई स्किल सीखने वालों को सफलता मिलेगी. करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे और आप खुद को मानसिक रूप से बहुत सकारात्मक महसूस करेंगे.
ADVERTISEMENT

5/8
|
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय रुके हुए कामों को पूरा करने का है. कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे और आपको भरपूर सहयोग देंगे. लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिल सकता है, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.

6/8
|
मीन राशि वालों के जीवन में बुध का गोचर उत्साह की नई लहर लेकर आएगा. बिजनेस करने वाले लोगों को बड़े निवेश या नए सौदों से फायदा हो सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और परिवार के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा.
ADVERTISEMENT

7/8
|
बसंत पंचमी के दिन बनने वाला 'गजकेसरी योग' धन लाभ के प्रबल योग बना रहा है. चंद्रमा का गुरु के साथ संबंध होने से जातक को अचानक धन प्राप्ति और सुख-सुविधाओं में विस्तार मिलता है. इन 4 राशियों (मेष, कर्क, कन्या, मीन) के लिए यह योग विशेष रूप से फलदायी है.

8/8
|
इस शुभ संयोग का पूरा लाभ उठाने के लिए बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की आराधना करें. उन्हें पीले फूल और केसरिया भात का भोग लगाएं. ग्रहों के इस सकारात्मक प्रभाव और मां के आशीर्वाद से आपका पूरा साल ज्ञान और समृद्धि से भरा रहेगा.
ADVERTISEMENT









