कौशांबी में शादीशुदा युवती का अश्लील वीडियो वायरल हुआ फिर असली कांड पता चला
यूपी तक
• 08:22 PM • 02 Aug 2025
यूपी के कौशांबी में एक शादीशुदा युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने के आरोप में मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने गैंगरेप और जबरन धर्मांतरण की कोशिश का भी आरोप लगाया है. जानें क्या है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT


1/8
|
कौशांबी जिले में एक शादीशुदा युवती ने आरोप लगाया कि मोहम्मद कैफ नाम के युवक ने उसका रेप किया, जबरन धर्मांतरण की कोशिश की और फिर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.


2/8
|
युवती ने बताया कि दो साल पहले मोहम्मद कैफ से जान-पहचान हुई. उसने पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर पांच महीने पहले शादी होने के बाद ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT


3/8
|
कैफ की बहन से पीड़ित युवती की दोस्ती थी. आरोपी की बहन ने उसको घर बुलाया, कहा कि भाई को समझाएंगे. लेकिन घर पहुंचते ही कैफ, इरफान और शाह आलम ने शादी का दबाव बनाया और मना करने पर किया गैंगरेप.


4/8
|
गैंगरेप के दौरान आरोपियों ने वीडियो रिकॉर्ड किया. बाद में उस वीडियो को युवती को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ADVERTISEMENT


5/8
|
युवती का आरोप है कि इमरान और एक मौलाना ने युवती पर इस्लाम कबूल करने और कलमा पढ़ने का दबाव डाला. जान से मारने की धमकी भी दी गई.


6/8
|
डर और धमकियों के बीच युवती किसी तरह भागकर घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी. फिर SP कार्यालय पहुंचकर केस दर्ज कराया.
ADVERTISEMENT


7/8
|
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. IT एक्ट और धर्मांतरण कानून के तहत केस दर्ज.


8/8
|
धारा 66E IT एक्ट, BNS की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. डीएसपी जेपी पांडे ने कहा, कई नई बातें सामने आ रही हैं, जांच जारी है. इस न्यूज को विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दी गई हेडलाइंस पर क्लिक करें.
शादीशुदा युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला मोहम्मद कैफ पकड़ाया तो इसके असली कांड पता चले
ADVERTISEMENT
