हापुड़ में सचिन के पेट से जब निकले 29 चम्मच, 19 ब्रश और 2 पेन तो ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी चौंक गए
देवेंद्र शर्मा
• 03:17 PM • 25 Sep 2025
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक नशे के आदी युवक सचिन ने गुस्से में आकर 29 स्टील की चम्मचें, 19 टूथब्रश और 2 पेन निगल लिए. अस्पताल में ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने ये सभी वस्तुएं उसके पेट से निकालीं. युवक की हालत अब स्थिर है.
ADVERTISEMENT


1/5
|
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे की लत से जूझ रहे सचिन नाम के युवक को उसके परिवार ने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, जहां उसने गुस्से में पेट में स्टील की चम्मचें, टूथब्रश और पेन खाने शुरू कर दिए.


2/5
|
सचिन की तबीयत खराब होने पर उसे हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पेट की जांच के बाद ऑपरेशन करने का फैसला किया.
ADVERTISEMENT


3/5
|
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने सचिन के पेट से कुल 29 स्टील की चम्मचें, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन निकाले, जो उसके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गए थे.


4/5
|
डॉ. श्याम कुमार ने बताया कि इस तरह के मामले उन लोगों में होते हैं जिन्हें मानसिक या मनोवैज्ञानिक परेशानियां होती हैं, जिससे वे ऐसे खतरनाक वस्तुएं निगल लेते हैं.
ADVERTISEMENT


5/5
|
ऑपरेशन के बाद सचिन की हालत स्थिर हो गई है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिससे अब वह बेहतर स्वास्थ्य की ओर बढ़ रहा है.
ADVERTISEMENT
