बेवफा पत्नी संध्या की साजिश कर गई काम और कुएं में मरा मिला प्रयागराज का रवि सिंह! सिहराने वाला है ये मामला

आनंद राज

• 12:48 PM • 25 Sep 2025

प्रयागराज में संध्या नामक महिला ने अपने प्रेमी विकास के साथ मिलकर पति रवि की हत्या की साजिश रची. संध्या ने विकास को पति की लोकेशन दी, जिससे विकास ने रवि को खेत में लोहे की रॉड से मार डाला.

follow google news
1

1/6

|

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक संध्या नामक शादीशुदा महिला को गांव के ही युवक विकास से प्यार हो गया. वह अपने पति रवि से परेशान थी और विकास के साथ मिलकर पति को खत्म करने की साजिश रचने लगी.
 

2

2/6

|

रवि खेत में मजदूरों के साथ काम कर रहा था. उस वक्त संध्या ने अपने प्रेमी विकास को फोन कर रवि की सटीक लोकेशन दी और कहा कि वह उससे परेशान है और उससे छुटकारा चाहती है.
 

3

3/6

|

विकास तत्काल रवि के खेत पर पहुंचा और लोहे की रॉड से रवि पर कई बार हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद विकास ने शव को साड़ी और पत्थर बांधकर पास के कुएं में फेंक दिया. 
 

4

4/6

|

रवि के घर न लौटने पर परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने संध्या के फोन कॉल डिटेल्स की जांच की, जिसमें विकास के नंबर पर लगातार बात करने का सबूत मिला. 
 

5

5/6

|

इसके बाद पुलिस ने विकास को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में पूरी वारदात स्वीकार कर ली. इसके बाद संध्या को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने पति के गायब होने के बाद भी घर में रहकर ज़ोर-ज़ोर से रोने का नाटक किया. 
 

6

6/6

|

डीसीपी विवेक कुमार यादव ने बताया कि आरोपी प्रेमी और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पति के गायब होने और हत्या के बाद भी संध्या उसके घर पर ही रही और दिखावे के लिए झूठे आंसू बहाती रही.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp