दिवाली से पहले घर में रखीं ये चीजें हटा देंगे तो प्रसन्न भाव से आएंगी मां लक्ष्मी, खूब मिलेगा पैसा
यूपी तक
• 03:24 PM • 13 Oct 2025
दीपावली का त्योहार आने वाला है. इस दौरान हर घर में साफ-सफाई का काम ज़ोरों पर होता है. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बताते हैं कि यह सिर्फ घर को चमकाने का नहीं, बल्कि उन अनुपयोगी और खराब चीज़ों को हटाने का समय है जिन्हें हम केवल मोहवश घर में रखे रहते हैं.
ADVERTISEMENT


1/8
|
दीपावली का त्योहार आने वाला है. इस दौरान हर घर में साफ-सफाई का काम ज़ोरों पर होता है. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बताते हैं कि यह सिर्फ घर को चमकाने का नहीं, बल्कि उन अनुपयोगी और खराब चीज़ों को हटाने का समय है जिन्हें हम केवल मोहवश घर में रखे रहते हैं. इन चीज़ों के कारण बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.


2/8
|
प्रवीण मिश्र के मुताबिक वास्तु शास्त्र में स्पष्ट वर्णन मिलता है कि अगर आप अपने घर में खराब, टूटी-फूटी या अनुपयोगी वस्तुएं जमा करके रखते हैं, तो इससे घर में नकारात्मकता (Negativity) बढ़ती है. यह नकारात्मक ऊर्जा घर के वातावरण को दूषित करती है और सुख-समृद्धि को बाधित करती है.
ADVERTISEMENT


3/8
|
ज्योतिषी के अनुसार जहां नकारात्मकता बढ़ती है वहीं दरिद्रता का वास होता है. जिस घर में जंग लगे, टूटे-फूटे, खराब सामान और पुराने गंदे कपड़े होते हैं, उस घर से मां लक्ष्मी दूर चली जाती हैं और दरिद्रता अपना डेरा डाल लेती है.


4/8
|
घर में किसी भी तरह का जंग लगा या टूटा-फूटा सामान, चाहे वह लोहा हो या कोई अन्य धातु, नकारात्मक ऊर्जा का मुख्य केंद्र होता है. दिवाली की सफाई में ऐसे सामान को तुरंत बाहर कर दें. इन्हें घर में रखना आपकी तरक्की के रास्ते में बाधा खड़ी करता है.
ADVERTISEMENT


5/8
|
एक आम उदाहरण है टूटे ढक्कन वाले प्लास्टिक के डिब्बे या ऐसे दूसरे कंटेनर. भले ही आप इन्हें किसी दिन काम आने की सोचकर घर में रखे हुए हों, लेकिन जो वस्तुएं किसी काम की नहीं हैं उन्हें मोह के कारण संभाल कर रखना आपकी तरक्की को रोकता है. ऐसे अनुपयोगी डिब्बों को तुरंत घर से हटा दें.


6/8
|
घर में पड़े पुराने, गंदे और फटे कपड़े भी दरिद्रता को आकर्षित करते हैं. सफाई के दौरान इन कपड़ों की छंटनी करें. जो कपड़े पहनने योग्य नहीं हैं उन्हें या तो फेंक दें या उनका सही उपयोग करें. फटे-पुराने वस्त्रों का ढेर घर की सकारात्मकता को कम कर देता है.
ADVERTISEMENT


7/8
|
अगर आप दीपावली से पहले इन खराब वस्तुओं को नहीं हटाते हैं, तो नेगेटिविटी घर में बनी रह जाएगी. यह आपके जीवन की उन्नति में रुकावट डालेगी और आपको व्यापार या नौकरी में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.


8/8
|
दीपावली का उत्सव तभी शुभ फल देता है जब आप पूरे मन से मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं. सभी अनुपयोगी, टूटे और खराब चीज़ों को हटाकर घर को पाक-साफ करें. ऐसा इसलिए ताकि मां लक्ष्मी प्रसन्न भाव से आपके घर में प्रवेश करें और आपको खूब पैसा और सुख का आशीर्वाद दें.
ADVERTISEMENT
