35 साल की महिला से शादी की और सुहागरात के तुरंत बाद हुई 75 साल के बुजुर्ग संगरू की मौत! कैसे?

आदित्य भारद्वाज

• 03:45 PM • 01 Oct 2025

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 75 साल के बुजुर्ग संगरू राम ने 35 वर्षीय महिला से दूसरी शादी की, लेकिन सुहागरात के अगले दिन उनकी अचानक मौत हो गई. पत्नी ने इसे सामान्य बताया, जबकि परिजनों ने संदेह जताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है.

follow google news
1

1/6

|

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव के 75 वर्षीय संगरू राम ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की. उन्होंने 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में शादी रचाई, जो कि उनकी दूसरी शादी थी.
 

2

2/6

|

संगरू राम के कोई संतान नहीं थी. वे अकेले खेती करते थे और उनका परिवार दिल्ली में रहकर कारोबार करता है. मनभावती के पहले विवाह से तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा. 
 

3

3/6

|

मनभावती के अनुसार, शादी के बाद संगरू राम और उसने देर तक बातें कीं, लेकिन सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 
 

4

4/6

|

मनभावती ने कहा कि संगरू राम ने उन्हें कहा था कि वे घर संभालें और बच्चों की जिम्मेदारी वह उठाएंगे. उन्होंने अचानक तबियत खराब होने की बात कही और उनकी मौत को प्राकृतिक बताया. 
 

5

5/6

|

संगरू राम के भतीजों ने इस मौत को संदिग्ध बताया और अंतिम संस्कार रोक दिया है. वे दिल्ली से आने तक अंतिम संस्कार नहीं करने की मांग कर रहे हैं और मामले की जांच की बात कर रहे हैं.
 

6

6/6

|

इस घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाकों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. लोग इस मौत के कारणों को लेकर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस जांच की उम्मीद कर रहे हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp