बागपत में मौलाना की पत्नी इसराना और 2 बेटियों का हुआ मर्डर, इन 2 छात्रों ने ही मारा

मनुदेव उपाध्याय

• 04:18 PM • 12 Oct 2025

उत्तर प्रदेश के बागपत में मस्जिद परिसर में मौलवी की पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने 6 घंटे में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों आरोपी मौलवी से तालीम लेते थे और पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने हत्या को अंजाम दिया.

follow google news
1

1/6

|

बागपत जिले के गांगनौली गांव की मस्जिद में मौलवी की पत्नी इसराना और उनकी दो मासूम बेटियों, 5 साल की शोफिया और 2 साल की सुमैया की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना उस समय हुई जब मौलवी किसी काम से देवबंद गए हुए थे.
 

2

2/6

|

हत्या मस्जिद परिसर में बने कमरे में की गई, जहां मौलवी का परिवार रहता था. तीनों के शव खून से सने मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. बच्चों के मदरसे पहुंचने पर इस घटना का खुलासा हुआ.
 

3

3/6

|

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने 7 टीमें बनाईं और तेजी से जांच शुरू की. महज 6 घंटे में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो खुद मौलवी से तालीम लेते थे.
 

4

4/6

|

पकड़े गए दोनों नाबालिग आरोपी मौलवी से नाराज थे. बताया गया कि एक आरोपी की मौलवी ने कुछ दिन पहले पिटाई कर दी थी. इसी बात से गुस्से में आकर दोनों ने साजिश रची और मौका पाकर हमला कर दिया.  
 

5

5/6

|

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और चाकू बरामद कर लिया है. ये हथियार उन्होंने पहले से तैयार रखे थे.
 

6

6/6

|

पुलिस ने मौके से फिंगरप्रिंट्स और अन्य फॉरेंसिक सबूत जुटाए. आसपास के CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp