क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की मॉडल बहन मालती चाहर से जुड़ी ये बड़ी खबर?
यूपी तक
• 10:07 AM • 05 Oct 2025
बिग बॉस 19 में जल्द ही अभिनेत्री और मॉडल मालती चाहर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने वाली हैं. वह भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं और फिल्मों के साथ-साथ निर्देशन में भी सक्रिय रही हैं.
ADVERTISEMENT


1/5
|
सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 में एंटरटेनमेंट का स्तर और बढ़ने वाला है. शो में जल्द ही आगरा की मॉडल और अभिनेत्री मालती चाहर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में कदम रखेंगी.


2/5
|
मालती चाहर बहुप्रतिभा की धनी हैं. वह न सिर्फ एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, बल्कि डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'सात फेरे: अ ड्रीम हाउसवाइफ' (2024) का निर्देशन किया है.
ADVERTISEMENT


3/5
|
मालती चाहर क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया नाम नहीं है, क्योंकि वह भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं. उनकी सोशल मीडिया पर भी मजबूत पकड़ है, खासकर इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.


4/5
|
मालती ने साल 2009 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता था और 2014 में फेमिना मिस इंडिया की रनर-अप भी रहीं थीं. इसके अलावा वह 'जीनियस' (2018) और 'सदा वियाह होया जी' (2022) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
ADVERTISEMENT


5/5
|
फिलहाल बिग बॉस हाउस में 14 सदस्य हैं और इस हफ्ते 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में हैं. मालती चाहर की एंट्री से घर के रिश्तों, ग्रुप्स और गेम स्ट्रैटजी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
