मेष से लेकर मीन तक... जानें सभी राशियों के लिए कैसा होगा नया साल 2026
यूपी तक
01 Jan 2026 (अपडेटेड: 01 Jan 2026, 12:40 PM)
साल 2026 के अंकों का जोड़ 2+0+2+6 = 10 यानी 1 आता है जो ज्योतिष में सूर्य का अंक माना जाता है. यह साल नेतृत्व, नई ऊर्जा और अनुशासन का प्रतीक रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2026 किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
ADVERTISEMENT

1/13
|
साल 2026 के अंकों का जोड़ 2+0+2+6 = 10 यानी 1 आता है जो ज्योतिष में सूर्य का अंक माना जाता है. यह साल नेतृत्व, नई ऊर्जा और अनुशासन का प्रतीक रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2026 किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है.

2/13
|
मेष राशि- मेष राशि के लिए साल 2026 प्रगतिशील रहेगा. सूर्य का प्रभाव आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा जिससे करियर में पदोन्नति के योग बनेंगे.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखना अनिवार्य है अन्यथा बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से यह साल मिला-जुला रहेगा.सिरदर्द या आंखों की समस्या परेशान कर सकती है. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें और 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' का जाप करें.
ADVERTISEMENT

3/13
|
वृषभ राशि (Taurus)- इस वर्ष आपको सुख-सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलेगी. हालांकि सूर्य का प्रभाव आपके स्वभाव में थोड़ी जिद ला सकता है. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल बनाकर चलें. धन के मामले में निवेश के लिए यह साल शुभ है विशेषकर प्रॉपर्टी में. पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यात्राओं से लाभ के योग बन रहे हैं.
उपाय: शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं (मिश्री, चावल) का दान करें और सूर्य चालीसा पढ़ें.

4/13
|
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों के लिए 2026 संवाद और नेटवर्किंग का साल है. आपकी वाणी से रुके हुए काम पूरे होंगे. सूर्य की ऊर्जा आपको नए व्यापारिक सौदे दिलाएगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा.लेकिन पेट की समस्याओं के प्रति सचेत रहें. खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है वरना कर्ज की स्थिति बन सकती है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. विदेश यात्रा के सपने इस साल पूरे हो सकते हैं.
उपाय: पक्षियों को दाना डालें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
ADVERTISEMENT

5/13
|
कर्क राशि (Cancer)- यह वर्ष आपके लिए भावनाओं और करियर के बीच संतुलन बनाने का है. सूर्य का अंक 1 होने से आपको सरकारी क्षेत्र से बड़ा लाभ मिल सकता है. परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग हैं. निवेश के लिहाज से जोखिम लेने से बचें. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती हैखासकर खान-पान का ध्यान रखें. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे.
उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और रविवार को नमक का सेवन कम करें.

6/13
|
सिंह राशि (Leo)- 2026 का स्वामी सूर्य है और सिंह आपकी अपनी राशि है. इसलिए यह साल आपके लिए गोल्डन ईयर साबित हो सकता है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आप नेतृत्व की भूमिका में नजर आएंगे. अटके हुए सरकारी काम पूरे होंगे. हालांकि अहंकार से बचें वरना निजी रिश्तों में दरार आ सकती है. अविवाहितों के लिए विवाह के योग हैं. व्यापार में बड़ा विस्तार संभव है.
उपाय: पिता का सम्मान करें और रविवार को तांबे का दान करें.
ADVERTISEMENT

7/13
|
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए यह साल मिला-जुला रहेगा. मेहनत अधिक करनी होगी लेकिन परिणाम सुखद रहेंगे. सूर्य का प्रभाव आपको अनुशासन सिखाएगा. व्यापार में नई योजनाएं सफल होंगी पर पार्टनरशिप में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें,पैरों में दर्द या थकान महसूस हो सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. साल के मध्य में अचानक धन लाभ की संभावना है.
उपाय: भगवान गणेश की आराधना करें और रविवार को लाल चंदन का तिलक लगाएं.

8/13
|
तुला राशि (Libra)- तुला राशि के लिए 2026 साझेदारी और लाभ का वर्ष है. व्यापार में पुराने निवेश से बड़ा मुनाफा होगा. सूर्य की ऊर्जा आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ाएगी, बशर्ते आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए एकाग्रता की कमी रह सकती है. सेहत के मामले में हड्डियों से जुड़ी समस्या का ध्यान रखें. करियर में बड़ा बदलाव होने के संकेत हैं.
उपाय: शुक्रवार को मंदिर में कपूर जलाएं और रविवार को गायत्री मंत्र का जाप करें.

9/13
|
वृश्चिक राशि (Scorpio)- यह साल चुनौतियों के बाद सफलता दिलाने वाला है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं जो भविष्य के लिए लाभकारी रहेंगे. सूर्य का अंक आपके भीतर साहस भरेगा, जिससे आप कठिन फैसलों को आसानी से ले पाएंगे. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. आर्थिक रूप से साल का दूसरा भाग बेहतर रहेगा. प्रेम जीवन में कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं उन्हें बातचीत से सुलझाएं.
उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ें और रविवार को गुड़ का दान करें.

10/13
|
धनु राशि (Sagittarius-धनु राशि वालों के लिए 2026 आध्यात्मिक और पेशेवर उन्नति लेकर आएगा. सूर्य के प्रभाव से आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी. उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. सामाजिक कार्यों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी. आर्थिक रूप से आप इस साल काफी सुरक्षित महसूस करेंगे.
उपाय: माथे पर केसर का तिलक लगाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

11/13
|
मकर राशि (Capricorn)-मकर राशि के जातकों के लिए संघर्ष के बाद सफलता का योग है. सूर्य और शनि की ऊर्जा का संतुलन आपको करियर में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. धन संचय करने में सफल रहेंगे. पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी. हालांकि कार्यक्षेत्र में राजनीति का शिकार होने से बचें. परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. नए मकान या वाहन की खरीदारी के लिए साल का अंत शुभ है.
उपाय: शनिवार को शनि चालीसा पढ़ें और रविवार को गेहूं का दान करें.

12/13
|
कुंभ राशि (Aquarius)कुंभ राशि वालों के लिए यह साल नवाचार और नए विचारों का है. आप कुछ हटकर करने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल भी होंगे. सूर्य की ऊर्जा आपको भीड़ से अलग पहचान दिलाएगी. आय में वृद्धि होगी लेकिन अपनी सेहत और विशेषकर मानसिक तनाव का ध्यान रखें. छोटे भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिए यह साल यादगार रहने वाला है.
उपाय: गरीबों को भोजन कराएं और रविवार को माणिक्य रत्न (सलाह लेकर) धारण करें.

13/13
|
मीन राशि (Pisces)-मीन राशि वालों के लिए 2026 शांति और समृद्धि का वर्ष है. आपके रुके हुए काम गति पकड़ेंगे. सूर्य का अंक 1 आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा जिससे आप जटिल समस्याओं का हल निकाल पाएंगे. निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा. संतान की ओर से खुशी मिलेगी. स्वास्थ्य के मामले में मौसमी बीमारियों से बचें. धार्मिक यात्राओं के प्रबल योग हैं जिससे मानसिक शांति मिलेगी.
उपाय: गुरुवार को चने की दाल का दान करें और सूर्य को अर्घ्य दें.
ADVERTISEMENT









