साल के अंत में खास योग बना रहे हैं बुध, इन 3 राशियों के लोगों पर होगी धन की बारिश
यूपी तक
• 03:50 PM • 28 Dec 2025
साल 2025 के अंत में बुध का धनु राशि में गोचर और दशांक योग तीन राशियों के लिए विशेष शुभफल लेकर आएगा. इस समय धन लाभ, करियर में तरक्की, व्यापार में सफलता और पढ़ाई में अच्छा परिणाम मिलने की संभावना है, इसलिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह समय बेहद अनुकूल है.
ADVERTISEMENT

1/7
|
साल 2025 का अंत ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाला है. बुद्धि और व्यापार के कारक बुध ग्रह 29 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसके ठीक अगले दिन यानी 30 दिसंबर को दशांक योग का निर्माण होगा. ये योग 3 खास राशियों के लिए किस्मत बदलने वाला साबित होगा.

2/7
|
जब बुध धनु राशि में कदम रखेंगे, तो वहां पहले से मौजूद मंगल, शुक्र और सूर्य के साथ उनकी युति होगी. इस महासंयोग से बुधादित्य योग और लक्ष्मी नारायण राजयोग जैसे अत्यंत फलदायी योग बनेंगे. यह दुर्लभ स्थिति दुनिया भर के व्यापार और शेयर बाजार पर बड़ा असर डालेगी.
ADVERTISEMENT

3/7
|
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 30 दिसंबर को दोपहर 4:29 बजे बुध और यम ग्रह एक-दूसरे से 36 डिग्री की दूरी पर होंगे. इस स्थिति को दशांक योग कहा जाता है. इस समय यम ग्रह शनि की राशि मकर में होंगे, जिससे कुछ राशियों के लिए सफलता के द्वार खुल जाएंगे.

4/7
|
बुध का गोचर धनु राशि में हो रहा है, इसलिए सबसे अधिक प्रभाव इसी पर पड़ेगा. आपकी निर्णय लेने की क्षमता तेज होगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है और व्यापारियों के हाथ नए बड़े सौदे लग सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय स्वर्ण काल जैसा है.
ADVERTISEMENT

5/7
|
कुंभ राशि वालों के लिए दशांक योग धन के नए स्रोत खोलेगा. निवेश से जुड़े पुराने फैसले अब मुनाफा देना शुरू करेंगे. खासकर टेक्नोलॉजी और शेयर बाजार से जुड़े लोगों को उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है. समाज में आपका कद बढ़ेगा और रुके हुए काम गति पकड़ेंगे.

6/7
|
चूंकि बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं, इसलिए यह समय आपके लिए वरदान साबित होगा. आपकी वाणी का प्रभाव लोगों पर बढ़ेगा. मीडिया, लेखन, मार्केटिंग और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को नए अवसर और बड़ी पहचान मिलेगी. रिश्तों में मधुरता आएगी और पार्टनरशिप के काम सफल होंगे.
ADVERTISEMENT

7/7
|
बुध के इस गोचर और दशांक योग के प्रभाव से व्यक्ति की तर्कशक्ति और बुद्धि प्रखर होती है. साल के आखिरी दिनों में निवेश या करियर से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लें, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है. अपनी कुंडली के अनुसार सटीक फल जानने के लिए ज्योतिषीय सलाह जरूर लें.
ADVERTISEMENT









