नए साल 2026 में बुध-शुक्र मिलकर बना रहे ये अशुभ योग, इन 4 राशि के लोग हो जाएं सावधान
यूपी तक
• 06:10 PM • 26 Dec 2025
जनवरी 2026 में बुध और शुक्र की युति से बनने वाला अशुभ योग कुछ राशियों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. मेष, सिंह और मीन राशि के जातकों को धन, करियर और रिश्तों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
ADVERTISEMENT

1/8
|
ज्योतिष शास्त्र में बुध और शुक्र को शुभ ग्रह माना जाता है, लेकिन जनवरी 2026 में इनकी एक विशेष चाल कुछ राशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. 29 जनवरी 2026 को दोपहर 03:42 बजे बुध और शुक्र 0 डिग्री पर एक-दूसरे के साथ युति करेंगे. इससे 'युति दृष्टि योग' का निर्माण होगा.

2/8
|
बुद्धि, व्यापार और तर्क के स्वामी 'बुध' जब प्रेम, कला और धन के प्रतीक शुक्र के साथ मिलते हैं, तो जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गहरा असर पड़ता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार यह योग सभी के लिए लाभकारी नहीं रहने वाला है.
ADVERTISEMENT

3/8
|
मेष राशि वालों के लिए यह समय संभलकर चलने का है. आपके खर्चों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है. निवेश या पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें. नौकरीपेशा लोग दफ्तर में अपने गुस्से पर काबू रखें, वरना करियर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

4/8
|
व्यापारियों को अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने में दिक्कत आ सकती है. छोटी-छोटी बातों पर विवाद व्यापार को नुकसान पहुंचा सकता है. घर में भी तनाव का माहौल रह सकता है, इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखना और शांत रहना ही आपके लिए सबसे बड़ा उपाय है.
ADVERTISEMENT

5/8
|
सिंह राशि के जातकों का मन इस दौरान काफी अशांत रह सकता है. रिश्तों में बेवजह का शक और गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. ऑफिस में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें, क्योंकि कोई अपना ही आपको धोखा दे सकता है.

6/8
|
साल की शुरुआत में आप करियर को लेकर काफी कन्फ्यूज रह सकते हैं. अगर आप किसी बड़ी डील या निवेश की योजना बना रहे हैं, तो उसे फिलहाल टाल देना ही बेहतर है. रिश्तों में दिखावे से बचें, क्योंकि यह आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकता है.
ADVERTISEMENT

7/8
|
मीन राशि वालों पर काम का दबाव बहुत अधिक रहने वाला है. आपको नई जिम्मेदारियां तो मिलेंगी, लेकिन उनका श्रेय मिलने में देरी हो सकती है. उच्चाधिकारियों के साथ बहसबाजी से बचें. ज्यादा काम और तनाव की वजह से आपको नींद न आने की समस्या और शारीरिक थकान महसूस हो सकती है.

8/8
|
ज्योतिषियों की सलाह है कि जिन राशियों पर इस योग का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, वे जनवरी के अंत में बड़े आर्थिक और व्यक्तिगत निर्णय लेने से बचें. नियमित ध्यान (Meditation) करें और शांत रहकर इस समय को गुजारें ताकि आने वाले साल की शुरुआत बेहतर हो सके.
ADVERTISEMENT









