प्रियंका गांधी की बहू बनने जा रहीं अवीवा बेग की ताजमहल वाली और 7 अनदेखी तस्वीरें

यूपी तक

• 12:48 PM • 30 Dec 2025

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की प्रेम कहानी चढ़ेगी परवान. राजस्थान में होगी सगाई, जानें फोटोग्राफी से शुरू हुई इस लव स्टोरी के बारे में.

follow google news
1.

1/7

|

कांगेस महासचिव प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी लेडी लव अवीवा बेग के बीच पनपा प्यार अब अपने खूबसूरत अंजाम तक पहुंचने वाला है.

2

2/7

|

कहते हैं कि अगर शौक एक जैसे हों तो दिल मिलने में देर नहीं लगती. कुछ ऐसी ही कहानी रेहान वाड्रा और उनकी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग की है. 
 

3

3/7

|

दोनों के बीच लंबे समय से चल रहा प्यार अब एक कदम आगे बढ़ चुका है. रेहान ने हाल ही में अवीवा को प्रपोज किया और अवीवा ने मुस्कुराते हुए उन्हें हां कह दिया था. अब यह कपल सगाई के बाद जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहा है. 
 

4

4/7

|

नए साल का आगाज वाड्रा परिवार के लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आ रहा है. गांधी-वाड्रा परिवार की पसंदीदा जगह राजस्थान, इस सगाई का गवाह बनेगा. खबर है कि जनवरी 2026 की शुरुआत में 2-3 दिनों तक चलने वाले एक निजी समारोह में रेहान और अवीवा सगाई करेंगे. 
 

5

5/7

|

25 साल के रेहान एक मंझे हुए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं. अवीवा भी फोटोग्राफी की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती हैं कुछ साल पहले एक प्रोफेशनल प्रोजेक्ट के दौरान शुरू हुई यह मुलाकात कब गहरी मोहब्बत में बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला.
 

6

6/7

|

अवीवा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक रोड ट्रिप की यादें शेयर की थीं जिसमें वे मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार करने आगरा भी पहुंची थीं. 
 

7

7/7

|

 रेहान और अवीवा अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं. लेकिन करीबियों का कहना है कि उनकी जोड़ी 'बिल्कुल परफेक्ट' है. वाड्रा परिवार या कांग्रेस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सगाई की तैयारियां जोरों पर हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp