नए साल 2026 में शुक्र सूर्य और चंद्रमा की महायुति से इन 3 राशियों के लोगों को मिलेगा जबर्दस्त फायदा
यूपी तक
• 06:30 AM • 01 Jan 2026
जनवरी 2026 में मकर राशि में बनने वाली शुक्र, सूर्य और चंद्रमा की महायुति सिंह, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगी. इस दौरान करियर, धन और रिश्तों में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

1/7
|
साल 2026 की शुरुआत ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाली है. जनवरी के मध्य में मकर राशि में तीन प्रमुख ग्रहों शुक्र, सूर्य और चंद्रमा की महायुति होने जा रही है. जब ये प्रभावशाली ग्रह एक साथ आते हैं, तो इनकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है. इससे कुछ खास राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने तय हैं.

2/7
|
द्रिक पंचांग के अनुसार 13 जनवरी 2026 को शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे. अगले ही दिन 14 जनवरी को सूर्यदेव भी इसी राशि में आएंगे. इसके बाद 18 जनवरी को चंद्रमा का आगमन होगा. इन तीनों ग्रहों के मकर राशि में मिलन से एक शक्तिशाली महायुति का निर्माण होगा.
ADVERTISEMENT

3/7
|
ज्योतिष शास्त्र में महायुति तब होती है जब कई प्रभावशाली ग्रह एक ही राशि में एकत्रित हो जाते हैं. सामान्य गोचर की तुलना में महायुति का प्रभाव कहीं अधिक गहरा और व्यापक होता है. जनवरी 2026 की यह स्थिति करियर, धन और रिश्तों के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

4/7
|
सिंह राशि के जातकों के लिए यह महायुति वरदान साबित हो सकती है. शिक्षा और विदेश यात्रा से जुड़े कार्यों में आपको बड़ी सफलता मिल सकती है. आर्थिक फैसले आपके पक्ष में रहेंगे और लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.
ADVERTISEMENT

5/7
|
चूंकि यह महायुति मकर राशि में ही बन रही है, इसलिए इस राशि के जातकों पर इसका सबसे गहरा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे और कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रभावित रहेंगे और रुका हुआ धन वापस मिलने की प्रबल संभावना है.

6/7
|
कुंभ राशि वालों के लिए यह समय नई जिम्मेदारियां और प्रमोशन लेकर आ सकता है. विशेष रूप से मीडिया, शिक्षा, लेखन और डिजाइनिंग से जुड़े लोगों को मान-सम्मान मिलेगा. संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है और आर्थिक स्थिति स्थिर बनी रहेगी.
ADVERTISEMENT

7/7
|
यह महायुति जहां भाग्य के द्वार खोल रही है, वहीं संयम और सही निर्णय लेने की क्षमता आपको लंबी सफलता दिलाएगी. सिंह, मकर और कुंभ राशि के जातक इस दौरान अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करें. जनवरी 2026 का यह समय आपके भविष्य की नींव रखने वाला साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENT









