नए साल 2026 में इन लोगों को परेशान करेगी शनि की साढ़ेसाती, ये 3 राशि वाले रहें सावधान

यूपी तक

• 06:00 AM • 31 Dec 2025

साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत भारी रहने वाला है. शनि देव पूरे साल मीन राशि में रहेंगे. इसका सीधा असर कुछ खास राशियों के करियर, सेहत और जेब पर पड़ेगा. जानें क्या आपकी राशि भी इसमें शामिल है?

follow google news
zodiac sign

1/6

|

साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत भारी रहने वाला है. शनि देव पूरे साल मीन राशि में रहेंगे. इसका सीधा असर कुछ खास राशियों के करियर, सेहत और जेब पर पड़ेगा. जानें क्या आपकी राशि भी इसमें शामिल है?
 

zodiac sign

2/6

|

शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं. 2026 में उनके मीन राशि में रहने से मीन, कुंभ और मेष राशि पर साढ़ेसाती का साया रहेगा. वहीं सिंह और धनु राशि के जातकों को 'शनि की ढैय्या' का सामना करना पड़ेगा.
 

zodiac sign

3/6

|

मेष राशि वालों के लिए साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा. व्यापार में रुकावटें आ सकती हैं और अपनों से अनबन की संभावना है. जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन कड़ी मेहनत से ही लाभ के अवसर मिल पाएंगे. ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्र का नियमित जाप करें.
 

zodiac sign

4/6

|

कुंभ राशि के लिए यह साढ़ेसाती का आखिरी दौर है, जिससे पुरानी समस्याओं में कमी आएगी. हालांकि, राशि में राहु की मौजूदगी से कामकाज में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. राहत की बात यह है कि अटके हुए काम गति पकड़ेंगे. हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें.
 

zodiac sign

5/6

|

मीन राशि पर साढ़ेसाती का शुरुआती दौर रहेगा. आय तो होगी, लेकिन खर्चों की रफ्तार बजट बिगाड़ सकती है. मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं. लापरवाही से बचें. प्रतिदिन नियम से सूर्य देव को जल अर्पित करें.
 

zodiac sign

6/6

|

2026 में सिंह और धनु राशि वालों को भी शनि की ढैय्या के कारण संभलकर चलना होगा. ध्यान रहे कि 2027 में शनि के मेष में जाते ही वृषभ राशि की साढ़ेसाती भी शुरू हो जाएगी, इसलिए अभी से सतर्कता जरूरी है. शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. गरीबों और जरूरतमंदों को काला तिल या कंबल दान करें. अपने आचरण को शुद्ध रखें और किसी का दिल न दुखाएं.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp