शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को रायबरेली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. तबरेज राणा पर खुद पर हमला करवाने का आरोप है. बेटे की गिरफ्तारी होने से मुनव्वर राणा भड़क गए. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को रायबरेली पुलिस ने नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आज तक से बात करते हुए मुनव्वर राणा ने कहा, “रायबरेली पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. उसे तो यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.” उन्होंने कहा, “पुलिस की जिद थी. मेरे बेटे पर 211, 120बी धारा लगा दी.”