जेल में बंद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले अखिलेश तो यूजर ने पूछा- ‘आजम से कब मिलने जा रहे’
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को वाराणसी और चंदौली के दौरे पर थे. वह पहले चंदौली में पुलिस दबिश के दौरान मृतक निशा…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को वाराणसी और चंदौली के दौरे पर थे. वह पहले चंदौली में पुलिस दबिश के दौरान मृतक निशा…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को वाराणसी और चंदौली के दौरे पर थे. वह पहले चंदौली में पुलिस दबिश के दौरान मृतक निशा यादव के घर पर पहुंचकर परिजनों से मिले फिर वाराणसी के जिला जेल गए. वहां उन्होंने अलग-अलग आरोपों में बंद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया, जिस पर लोगों ने अखिलेश यादव से कई सवाल पूछ डालें.
दरअसल, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था, “लोकतंत्र को बचाने के लिए जिन लोगों ने आंदोलन किया, आज वाराणसी जेल में लोकतंत्र के उन रक्षकों के हौसलों का साथ देने के लिए हम उनके साथ खड़े हैं.”
लोकतंत्र को बचाने के लिए जिन लोगों ने आंदोलन किया, आज वाराणसी जेल में लोकतंत्र के उन रक्षकों के हौसलों का साथ देने के लिए हम उनके साथ खड़े हैं। pic.twitter.com/7xRVDTDXpa
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 9, 2022
वहीं समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के हवाले से ये ट्वीट कर कहा था, “मैं उन सभी समाजवादी साथियों से मिलकर आया हूं जो जेल में है. यह वो समाजवादी हैं जो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल में गए हैं. समाजवादी लोग इनकी और इनके परिवार की पूरी लीगल मदद करेंगे.”
“मैं उन सभी समाजवादी साथियों से मिलकर आया हूं जो जेल में है।
यह वो समाजवादी हैं जो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल में गए हैं।
समाजवादी लोग इनकी और इनके परिवार की पूरी लीगल मदद करेंगे।”
– श्री अखिलेश यादव जी, वाराणसी। pic.twitter.com/QFFbDK66jI
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 9, 2022
इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव से सवाल पूछने लगे. वारिस सिद्दीकी नामक ट्विटर यूजर ने लिखा, “आजम खान साहब से कब मिलने जा रहे हैं?”
आजम खान साहब से कब मिल जा रहे हैं ?
— Md waris siddiqui (@mdwarisind) May 9, 2022
वहीं, ओसामा शेख नामक ट्विटर यूजर ने कहा, “अखिलेश जी, आजम खान के लिए कितने आंदोलन किए? कितनी बार जेल में मुलाकात के लिए गए?”
आज़म खान के लिए कितने आंदोलन किए ? कितनी बार जेल के मुलाक़ात के लिए गए ?@yadavakhilesh जी ? https://t.co/8tfiu8FPMt
— Osama Shaikh (@OsamaShaikhIND) May 9, 2022
आज़म खान https://t.co/0n0GIlJP2B pic.twitter.com/1nTpYYa3e1
— आत्मनिर्भर अज़गर ? (@AJGRfor2024) May 9, 2022
(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर सोशल मीडिया पर वायरल अन्य खबरों को देख सकते हैं.)
SP विधायक की आजम खान से मुलाकात न होने पर अखिलेश बोले- ‘मुझे मालूम नहीं कौन मिलने गया था’