Lucknow Court Firing:कोर्ट में गोली कांड पर बड़ा खुलासा,तो क्या विजय ने जीवा को इसलिए मारा?

Lucknow Court Firing:कोर्ट में गोली कांड पर बड़ा खुलासा,तो क्या विजय ने जीवा को इसलिए मारा?

लखनऊ कोर्ट में शूटआउट और गैंगस्टर संजीव जीवा को मारने वाला विजय यादव कल रात जेल भेजा गया..लेकिन जेल जाने से पहले विजय यादव ने पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा..खुलासा कि आखिर क्यों उसने संजीव जीवा को मारा..आखिर क्या था उसका संजीव जीवा से कनेक्शन..कैसे मिली उसे वो हाइटेक पिस्टल..सारे राज खोले जीवा के हत्यारे विजय ने..और जो खुलासे विजय ने किए हैं वो हैरान करने वाला है..संजीव जीवा की हत्या कनेक्शन अभी तक यूपी में ही पूरब से पश्चिम तक बताया जा रहा है था..लेकिन अब इसके तार मुंबई तक जुड़ते नजर आ रहे हैं..क्या है इस मर्डर मिस्ट्री का मुंबई कनेक्शन हो हम आपको बताएंगे..लेकिन सबसे पहले उस सवाल का जवाब आपको देते हैं कि आखिर जीवा को विजय ने क्यों मारा..क्या था इस मर्डर का मोटिव..तो पहले वो जानिए जो खुद विजय यादव ने कुबूल किया है पुलिसिया पूछताछ में..सूत्रों के मुताबिक विजय ने पुलिस को जो मोटिव बताया है वो हैरान करने वाला है..दरअसल बताया जा रहा है कि विजय ने रुपयों की खातिर संजीव जीवा का यूं खुलेआम भरी कोर्ट में, भारी सुरक्षा के बीच मर्डर कर दिया

Lucknow Court Room Murder Case update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =