फिर ओमप्रकाश राजभर के इस बयान ने बवाल मचा दिया !

ये हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर….. कमाल इंसान हैं… हमेशा बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं….…

ये हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर….. कमाल इंसान हैं… हमेशा बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं…. इतने बेबाक हैं कि ‘जुबान खोलते ही अपने बातों से तहलका मचा देते हैं’. क्या सीएम योगी, क्या पीएम मोदी, क्या राहुल गांधी और क्या दूसरे नेता…. सबको लेकर तरह तरह की बातें कह चुके हैं और सुर्खियां बटोर चुके हैं। लेकिन इस बार इन्होने कुछ ऐसा कह दिया कि अब विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं…

दरअसल ओमप्रकाश राजभर ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों पर विवादित बयान देते हुए कहा, “जो भारतीय ‘लात खाने’ अफगानिस्तान गए हैं, वह यहीं आकर ‘लात खाएं’ और भारत आने पर उनसे बकायदा यह लिखवाया भी जाएगा कि वह आगे देश छोड़कर नहीं जाएंगे. क्योंकि पढ़-लिख लेने के बाद ऐसे लोग कमाने विदेश चले जाते हैं. ये लोग देश छोड़कर विदेश गए, यही उनकी गलती है.”

वाराणसी से रोशन जयसवाल की रिपोर्ट, यूपी तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 11 =